HONDA का 100cc का वार, कैसे सहेगी Hero? कीमत के अलावा क्या कुछ खास इस बाइक में
कीमत के अलावा क्या कुछ खास इस बाइक में चलिए जानते हैं जानकारी के अनुसार ऑर्डर मोटर साइकल ऐंड स्कूटर इंडिया यानी ने बुधवार को 15 मार्च को अपनी सबसे सस्ती बाइक शाइन 100 सी सी लॉन्च कर दिया है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले हीरो स्प्लेंडर एचएफ डिलक्स और बजाज प्लैटिना को कॉम्पिटिशन देगी। ये बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125 सीसी का छोटा वर्जन बताई जा रही है। अब बात करते है क्या कुछ खास है होंडा की सस्ती बाइक में और किस क्वालिटी के दम पर ये बाइक हीरो और बजाज को कंप्लीट कर पाएगी?
सबसे पहले तो आपको बतादे शाइन 100 में बिल्कुल नया एयरकूल्ड, 19 9.7 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इन जिनको पोल स्पीड कौनस्टेन्ट मैस गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है की नया फ्यूल इंजेक्टेड 100 सीसी इंजिन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। रिपेरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजिन के बाहर ही एक फ्यूल पंप दिया गया है। इसमें एक स्टार्टर भी दिया गया है जो किसी भी तापमान में बाइक को स्टार्ट करने में मदद करता है।
इसके अलावा ऑल न्यू साइन 20 फिफ्थ पर भी चल सकेगी। इसमें हैलोजन हेडलाइट, साइड स्टैंड, इन्हीबिटर और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए हैं। कंपनी ने शाइन 100 सी को पांच कलर ऑप्शन में उतारा है, जिसमे ब्लैक बेस के साथ साथ रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्टाइलिश उपलब्ध कराए गए हैं। इसका वीलबेस 1245 मिलीमीटर का है। सीट की उचाई 786 मिलीमीटर की है और 168 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लियरेंस है।
होंडा शाइन 100 सी सी का जोरदार मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की बाइक से हुआ। इस सेगमेंट में हीरो के चार प्रॉडक्ट मौजूद हैं एच 100, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर प्लस और स्प्लेंडर प्लस टैक्स डीइटीसी हीरो की इन बाइकों की कीमत ₹54,962 से शुरू होती है और ₹75,840 के बीच तक पहुंचती है। वहीं बजाज की इस सेगमेंट में केवल प्लैटिनम 100 है, जिसकी कीमत है ₹67,475।
जबकि ₹64,900 की शुरुआती कीमत के साथ होंडा शाइन 100 भारत में 100 सी सी स्पेस पैक में ठीक बीचोबीच बैठती है। अब यहाँ समझने वाली बात ये है की बेसिक 100 सीसी बाइक सेगमेंट का देश में कुल बाइक बिक्री का लगभग एक तिहाई हिस्सा हैं। ऐसे में नई शाइन 100 भारत में जापानी कंपनी के लिए एक बेहतरीन प्रॉडक्ट साबित हो सकती है।
वर्तमान में हॉन्डा की ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 3.5% हिस्सेदारी है। कंपनी का नया शाइन 100 के साथ इसे बढ़ाने का लक्ष्य जरूर होगा। देखते है कंपनी कब तक अपने इस लक्ष्य में कामयाब होती है। आपको बता दें, नयी शाइन 100 का अगले महीने से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और डिलिवरी मई 2023 में शुरू होने की उम्मीद है।
यहाँ भी पढ़े: Umesh Pal Case CCTV Footage: जब गोली चलने पर गली में भागा था उमेश पाल, हत्याकांड के 20 दिन बाद सामने आई एक और फुटेज