ICC T20 WC 2022: वर्ल्ड कप को लेकर इस दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी ! ये 4 टीमे खेलेगी सेमीफाइनल ? बताया क्या है कारण

cricket-newsटी 20 क्रिकेट के महाकुंभ यानी टी 20 वर्ल्ड कप के आगाज को बस कुछ दिन बाकी है।यहाँ टीम इंडिया समेत कई टीमें धीरे धीरे ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरू कर चुकी है।तो वही कुछ टीमें इसे लेकर अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी है।इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली पाक टीम के सदस्य रहे लेजेंडरी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आगामी टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।दरअसल, वसीम अकरम ने अपनी भविष्यवाणी में उन टीमों का नाम बताया है जो टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफ़ाइनल में पहुँच सकती है।खास बात ये है की अपनी भविष्यवाणी को लेकर अकरम ने कारण भी बताया है जिसे नज़रअन्दाज़ करना किसी के लिए भी आसान नहीं कहा जा सकता।

वसीम अकरम के मुताबिक टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत और पाकिस्तान टॉप फेवरेट है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को वो छुपा रुस्तम देखते हैं।अकरम ने कहा कि टी 20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हैं और वहाँ अपने घर पर ऑस्ट्रेलियाई शायद अच्छा खेलेगी। उनके पास अच्छा गेंदबाजी अटैक है। वो पिचों को भी जानते हैं। वैसे टी 20 फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है, लेकिन वर्ल्ड कप में तेल और उछाल वाली विकेट पर तेज गेंदबाजों को आप खेल में रखेंगे। मेरी नजरों में किसी भी टीम के लिए अच्छी रफ्तार वाले तेज गेंदबाजों का टीम में होना उसकी सफलता की कुंजी होगी। सेमीफ़ाइनल के लिए मैं ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान को देखता हूँ, लेकिन साउथ अफ्रीका छुपा रुस्तम हो सकती है।

अकरम के मुताबिक टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं करकेभारतीय सिलेक्टर्स ने भारी गलती की है।टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक पर अपनी राय रखते हुए अकरम ने माना की भुवनेश्वर कुमार को अगर ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में स्विंग नहीं मिली तो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी बेहद औसत दर्जे की रह जाएगी।भारत ने अभी बुमराह के रिप्लेसमेंट का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में उनके पास भुवनेश्वर कुमार हैं जो नयी गेंद से अच्छे हैं लेकिन अगर गेंद स्विंग नहीं कर रही है तो शायद वर्ल्ड कप में संघर्ष करेंगे। आपको ऑस्ट्रेलिया में स्पीड की जरूरत है।

आप कश्मीर के लड़के उमरान मलिक को देखिये उनके पास गति है, भारत को उनके साथ बने रहने की जरूरत है। अगर मैं भारतीय थिंकटैंक में होता तो मैं उसे हर समय टीम में चुनता।भारतीय क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से नई पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव से भी वसीम अकरम खास प्रभावित है।वसीम अकरम के मुताबिक उन्होंने जब स्काई को पहली बार देखा था तब वो आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में नए नए शामिल हुए थे।लेकिन सिर्फ 19-20 साल की उम्र में ही सूर्य ने अपनी मजबूत छाप अकरम के जेहन पर छोड़ दी थी। अकरम के मुताबिक अगर टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप में अच्छा करना चाहती है तो इसके लिए सूर्य कुमार यादव को वर्ल्ड कप में अच्छा करना होगा।

Related Articles

Back to top button