ICC T20 WC : रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ बनाया खास प्लान ! इस बार नहीं होंगे आउट ? शाहीन अफरीदी का निकाल लिया है तोड़

cricket newsहिटमैन रोहित शर्मा अकसर लेफ्टआर्म के खिलाफ़ अपना विकेट गंवा देते हैं और यह कमजोरी पाकिस्तान को पूरी तरह से पता है और पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी हैं जो लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज हैं लेकिन रोहित शर्मा ने अब शाहीन शाह अफरीदी का तोड़ निकाल लिया है जिससे वो महामुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ़ तूफानी बल्लेबाजी कर सके। तो चलिए आपको बताते हैं कि मैलबर्न में रोहित शर्मा ने कैसे एक स्पेशल तैयारी की है। क्योंकि जैसे ही मैलबर्न का मौसम खुला वैसे ही टीम इंडिया के कप्तान और पूरी टीम प्रैक्टिस पर उतर गए।

महामुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने खास प्रैक्टिस की है? रोहित शर्मा मैलबर्न में लेफ्टआर्म के खिलाफ़ प्रैक्टिस कर रहे हैं।क्योंकि रोहित शर्मा अब शाहीन शाह अफरीदी का तोड़ निकाल चूके हैं।शाहीन शाह लेफ्टी हैं और रोहित प्रैक्टिस पर भी टीम इंडिया के थ्रोडाउन के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।ये सब इसलिए क्योंकि पिछले साल शाहीन ने बड़ा परेशान किया था। पिछले साल वर्ल्ड कप में हिटमैन को शाहीन ने पवेलियन भेज दिया था।जिसके बाद से शाहीन का खौफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों के मन में है। तब वर्ल्ड कप यूएई में था और अब वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन से रोहित शर्मा अच्छी तरह से वाकिफ है और शाहीन शाह से निपटने के लिए तैयार हो रहे हैं।

शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ़ रोहित शर्मा टी 20 में एक बार आउट हुए हैं। पिछले साल टी 20 में रोहित शर्मा शाहीन के खिलाफ़ खाता तक नहीं खोल पाए थे।रोहित शर्मा की तैयारियां इसलिए भी खास है क्योंकि टी 20 क्रिकेट में चाहे बड़े बड़े गेंदबाजों को बैकफुट पर रोहित धकेल चूके हैंलेकिन जैसे ही लेफ्टआर्म गेंदबाज आता है हिटमैन दो कदम पीछे चले जाते हैं।पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर भी लेफ्टआर्म है।पाक के पास शाहीन शाह अफरीदी के अलावा मोहम्मद नवाज लेफ्टआर्म स्पिनर हैं।

टी 20 में लेफ्टआर्म के खिलाफ़ अगर रोहित शर्मा का प्रदर्शन देखें तो 19 बार रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा चूके हैं।जिसमें 4 बार बोल्ड और 3 बार एलबीडब्ल्यू हुए हैं।जबकि 12 बार कैच आउट।वही लेफ्टआर्म स्पिनर में टी 20 में रोहित का प्रदर्शन देखें तो वो 12 बार लेफ्टआर्म स्पिनर पर आउट हुए हैं। 2 बार बोल्ड 7 बार कैच आउट, 2 बार स्टंप और एक बार एलबीडब्ल्यू।खैर कप्तान रोहित शर्मा जानते हैं कि ये मुकाबला कितना अहम है और इस मुकाबले के लिए कितने इमोशन जुड़े हैं। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा ने जो तैयारी की है उससे कितना फायदा मिलता है

Related Articles

Back to top button