ICC T20 WC: पकिस्तान के लिए T20 वर्ल्ड कप में आज हो सकता है आखरी दिन ! एक गलती और खेल खत्म, जानिए कैसे
भारतीय टीम नंबर एक पर है। साउथ अफ्रीका की टीम नंबर दो पर हैं। जिंबाब्वे की टीम नंबर तीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नीदरलैंड। पाकिस्तान के तीन मुकाबले बाकी हैं जिसमें नीदरलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका।अगर यहाँ पर पाकिस्तान हारती है तो उनका सफर जो है आज खत्म हो जाएगा। भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। भारतीय टीम जीतती है तो क्वालिफिकेशन के लिए एक कदम और आगे बढ़ायेगी साउथ अफ्रीका की टीम अगर आज जीत जाती है तो उनके पांच अंक हो जाएंगे। ज़िम्बाब्वे अगर बांग्लादेश से जीत जाती है ज़िम्बाब्वे अपने आगे के दो मुकाबले और जीतती है तो उनके सात अंक हो जाएंगे।
बांग्लादेश अगर सभी मुकाबले जीते हैं इसमें पाकिस्तान को भी हराये भारत को भी हराये तो वो भी क्वालिफाइ करने की दावेदार हो जाएगी। पाकिस्तान के लिए। इसलिए हम कह रहे है की आज आखिरी दिन है क्योंकि पाकिस्तान को हर हाल मेंआज का मुकाबला जीतना होगा। पाकिस्तान को अच्छे रनरेट से जितना होगा क्योंकि भारत से पहले पाकिस्तान की टीम हारी उसके बाद ज़िंबाब्वे ने अंतिम ओवर में अंतिम बॉल पर पाकिस्तान को हरा दिया तो ऐसे में पाकिस्तान के लिए आज का मुकाबला बेहद जरूरी हो जाएगा, क्योंकि उसके बाद साउथ अफ्रीका से भी आपको भिड़ना है और अगर आज का नतीजा पाकिस्तान के हक में नहीं गया तो पाकिस्तान की फ्लाइट जो है वो बहुत जल्द बुक हो जाएगी।
ज़िम्बाब्वे से हारने के बाद तरह तरह के मीम्स जो है सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन अभी जो तीन मुकाबले बचे हैं, अगर तीनों जीतते हैं तो पकिस्तान के छह अंक हो जाएंगे। उसके बाद भारत के मुकाबले के नतीजे पर पाकिस्तान का पूरा सफर जो है वो निर्भर करेगा। अगर पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड्स को नहीं हरा पाई।तो आज ही बैकपैक्स हो जाएंगे और बाबर और उनकी टीम जो है वो सिर्फ नाम के लिए बाकी बचे दो मुकाबले खेलेंगे। अब देखना होगा कि जब नीदरलैंड के साथ मुकाबला पाकिस्तान का होता है तो बाबर आजम किस रणनीति के साथ उतरते हैं और क्या 92 वाला इतिहास ये पाकिस्तान टीम दोहरा पाती है या फिर नहीं?