ICC T20 WC: वर्ल्ड कप में बुमराह को रिप्लेस करेगा ये खिलाडी ? रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने किया इशारा ! करना होगा ये टेस्ट पास

cricket-news

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चूके हैं, लेकिन टीम इंडिया ने अभी तक रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। रोहित शर्मा ने हाल ही में बताया था की वो रिप्लेसमेंट का ऐलान ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद करने वाले हैं, लेकिन अब मोहम्मद शमी की जगह लगभग पक्की है। लेकिन फिर भी मोहम्मद शमी के सामने काफी सारी चुनौतियां हैं जिसको पार करना होगा क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बोल चूके हैं। शमी को अगर टीम इंडिया में आना है तो पहले एक टेस्ट है जिससे उसे क्लियर करना पड़ेगा।ये बात तो अब साफ हो रही है कि जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी की जगह पक्की है।

कई बार टीम इंडिया की तरफ से इसका इशारा भी हो चुका है की शमी ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवा चूके हैं और अब बस बोर्डिंग पास मिलना बाकी है।शमी को टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें सबसे पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा तभी वो नीली जर्सी में दिख सकते हैं।तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस हफ्ते में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।इसके बाद ही शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने वाले स्क्वॉड में शामिल होंगे। कोविड के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ़ भी शमी नहीं खेल पाये थे। क्रिकेट फैन्स की मानें तो बुमराह के बाद शमी ऐसे गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया में सही रिप्लेसमेंट है।

बता दें कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर भी शमी ने अपने फार्म हाउस पर गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें शमी पूरी तरह से फिट दिख रहे थे।शमी की वापसी को लेकर टीम इंडिया भी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती, जिसके कारण पहले उन्हें बुलाया गया है और फिर ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में भेजा जाएगा।हालांकि विडिओ में श्रमिक फिट दिख रहे थे और खुद कप्तान और कोच भी शमी के नाम पर मुहर लगा चूके हैं और बस ऐलान होना बाकी है। हेड कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक हम ऑप्शंस पर विचार कर रहे हैं। हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है।

शमी स्टैंडबाई में है लेकिन वो पिछली दो सीरीज नहीं खेल सका। इस समय वो एनसीए में है और हमें उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही फैसला किया जाएगा।वही कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक, हमें एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिसके पास अच्छा खासा अनुभव हो जो ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी कर पाए। हम बहुत जल्द रिप्लेसमेंट का ऐलान करेंगे।खैर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है, जिसमें सिर्फ 14 खिलाड़ी थे।अब देखना होगा कि क्या मोहम्मद शमी अपना फिटनेस टेस्ट पास कर पाते हैं और क्या वो ऑस्ट्रेलिया जा पाते भी है या फिर नहीं?

यहाँ भी पढ़े: अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाए जाने पर भड़के अभिषेक बच्चन ! बिच शूटिंग में ही छोड़ा शो : मजाक उड़ाने वाले की जमकर लगाई क्लास

Related Articles

Back to top button