यदि आप भी झूला झूलने का शौक रखते हैं तो हो जाएं सावधान : लोगों से भरी आकाश झूला टूटकर गिरी नीचे, पढ़े पूरा न्यूज़ क्या है मामला

CHHATTISGARH-NEWSयदि आप भी झूला झूलने का शौक रखते हैं तो सावधान हो जाएं। हम यहाँ पे आपको एक झूले का दुर्घटना बता रहे हैं। यह दुर्घटना पंजाब की है, जहाँ मोहाली में लगे मेले में एक झूला टूट कर गिर गया। इस दुर्घटना से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मेंला स्थगित कर दी गई है। मेला 11 सितंबर तक चलना था, लेकिन मेला बीच में ही बंद कर दी गई।

वहीं मोहाली झूले मामले में नया खुलासा भी हुआ है। झूले में बैठे लोगों के आगे गार्ड लगे होने की वजह से उनकी जान बच गई। अगर गार्ड ना होता तो यहाँ-वहा छिटककर दूर जा गिरते, जिसमें उनकी जान भी जा सकती थी। वहीं अगर झूले में सीट बेल्ट सही होती या लोगों ने उसे बांधा होता तो उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगती, उनका सिर या मुँह नहीं फूटता।

हादसे के बाद झूले पर लगी बेल्ट खानापूर्ति नजर आ रही है। इस बेल्ट को लेकर प्रबंधक को पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।इसका पता चलते ही प्रशासन ने भी इसकी जांच शुरू की है। ये पोस्ट बनाने का उद्देश्य है झूला किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं मानी जा सकती। कभी भी इसके साथ दुर्घटना हो सकती है।

यहाँ भी पढ़े: सो रहा था पूरा परिवार और चोरों ने कर दी लाखो की चोरी : बिलासपुर- चोरो ने गहनों और रुपयों की अलमारी समेत किया चोरी, देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button