IND VS AUS BGT 3rd Test: 3 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में निपटाया, Ashwin, Umesh,Jadeja
उमेश यादव को मोहम्मद शमी की जगह लाया गया था और जीस तरीके की उमेश यादव ने अब गेंदबाजी की। उससे देखकर तो लगता है कि ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आएगी तो उमेश के सामने घुटने जरूर देगी। ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों की बढ़त बना ली है और टीम इंडिया के लिए 88 रन बहुत बड़े 20 साबित हो सकते हैं क्योंकि यहाँ पर विकेट जो है इंदौर की काफी नीचे रह रहे हैं, स्पिन हो रहा है और गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है तो ऑस्ट्रेलिया की इनिंग का हाल आपको बताते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने
156 रनों से दूसरे दिन का खेल शुरू किया था और अब 88 रनों की बढ़त ऑस्ट्रेलिया ने बनाई है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 197 रन बना पायी और यहाँ पर टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। उन्होंने चार विकेट झटके। रविचंद्रन अशविन ने तीन और उमेश यादव ने पांच ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और अगर देखे तो यहाँ पर उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को एलबीडब्ल्यू किया। उसके बाद मैं चल स्टार्क को बोल्ड किया और टॉड मर्फी को भी बोल्ड कर
तीसरा विकेट अपने खाते में जड़ दिया। इससे पहले उमेश यादव ने बल्लेबाजी में भी काफी अच्छे हिटिंग शॉट खेले थे। लेकिन अब जहाँ पे टीम इंडिया को गेंदबाज़ों की जरूरत थी क्योंकि 150 के पार्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुँच चुकी थी और लग रहा था की ये लीड बड़ी ना बन जाए तब?
उमेश यादव ने आकर विकेट बेक टु बेक गिराए। अगर यहाँ देखें तो दूसरे दिन पहला विकेट जो है वो 186 पे गिरा पीटर हैंन्डकॉम्ब के रूप में। उसके बाद उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को आउट किया। फिर मैं चल स्टॉक को आउट किया। 196 पर फिर आठवां विकेट गिरा, नौवां विकेट 197 पर और 197 पर ही नाथन लॉयन के रूप में आखिरी विकेट गिरा। यानी कुल मिलाकर तीन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर कहर तो बर्बाद किया है और ऑस्ट्रेलिया अभी फ्रंटफुट पर हैं। टीम इंडिया को पहले लीड पूरी करनी है, उसके बाद टारगेट देना है।
और अभी तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुरू ही हुआ है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह टेस्ट मैच कितने दिन चलता है, भारतीय टीम कमबैक कैसे करती है और टीम इंडिया के बल्लेबाज कितना स्कोर बनाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में रोक पाए?