IND VS AUS: टीम इंडिया के लालच में फंसा WTC, ‘सिलेक्टर’ ने लगाई फटकार

IND VS AUSनागपुर टेस्ट लगभग ढ़ाई दिन में खत्म हुआ। दिल्ली टेस्ट (IND VS AUS) भी लगभग ढ़ाई दिन में खत्म हो गया और इंदौर टेस्ट मैच में जो हुआ वो सबने देखा। आईसीसी ने भी इंदौर की पिच को घटिया करार दिया और अब टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर सबा करीम ने यहाँ तक कह दिया कि टीम इंडिया लालच के चक्कर में।खेल भावना तक भूल गई और ऐसी विकट बनाना शुरू कर रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि WTC और पिच को लेकर सबा करीम ने क्या कुछ कहा। इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है। क्योंकि हर कोई पेज को लेकर सवाल कर रहा। आईसीसी ने भी तीसरे टेस्ट की पिच को खराब बताया।

ऐसे में क्रिकेट एक्स्पर्ट समेत भारत के पूर्व क्रिकेट अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम का तीखा बयान सामने आया है। सबा करीम का कहना है कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने के लिए टेस्ट क्रिकेट की भावना खो दी है। एक चैनल से बात करते हुए सबा करीम ने कहा की डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाइ करने की लालच में हमने टेस्ट क्रिकेट की भावना खोदी। हमारे यहाँ नंबर एक और नंबर दो टीम प्रतिस्पर्धा कर रही है। अगर मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के सभी पहलुओं के बीच होता तो उन्हें खेलते हुए देखने में खुशी की बात होती।

भारतीय टीम के पास अच्छा खासा मौका था की वो तीसरा टेस्ट मैच जीत केवल टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना सकता था। लेकिन पिच के पेंच में फंसकर टीम इंडिया ने अपना रास्ता खुद ही लम्बा कर लिया। अगर टीम इंडिया इस सीरीज के तीन मैच जीत जाती है तो वो आसानी से फाइनल में एंट्री करेगी। नहीं तो रोहित एंड कंपनी को न्यूजीलैंड और श्रीलंका की सीरीज पर निर्भर रहना होगा। दूसरी ओर, करीम ने कहा कि दिल्ली और इंदौर जैसे ही पिचों के चलते दोनों टीमों के स्टार बल्लेबाज अपना बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए और फैन्स को मायूसी हाथ लगी। नागपुर टेस्ट ढ़ाई दिन में खत्म हुआ।

दिल्ली टेस्ट भी लगभग ढ़ाई दिन में खत्म हुआ और इंदौर टेस्ट में तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मुकाबला ढाई दिन में ही पूरा हो गया। बल्लेबाजों के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए सबा करीम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ और भारत के पास विराट कोहली है। ये यकीनन वर्ल्ड क्रिकेट के दो टॉप बल्लेबाज हैं लेकिन हमें इस सीरीज में उनकी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली। हम इस तरह के विकेट बनाकर क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं? इस सीरीज के टॉप चार बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा ने तीन मुकाबलों की पांच पारियों में 207 रन बनाए हैं। औसत 41 के ऊपर का रहा।

वहीं विराट कोहली ने तीन टेस्ट मैच की पांच पारियों में 111 रन बनाए। 22 के ऊपर का औसत रहा स्टीव स्मिथ, जो इस वक्त कप्तान हैं, उन्होंने भी तीन टेस्ट मैच की पांच पारियों में सिर्फ 97 रन बनाए हैं। 24 का औसत रहा। वहीं मानस लाबुशेन ने तीन मैच की छे पारियों में 178 रन बनाए जबकि उनका औसत 35.60 क रहा। यह उन चार बल्लेबाजों का प्रदर्शन है जिसके खेल पर बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी का रोमांच टिका हुआ था। लेकिन रोहित को चोट बाकी तीन एक भी शतक नहीं लगा पाए। अब चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ इस वक्त दो एक पर चल रही है और भारत ने अजेय बढ़त बनाई हुई है। अब देखना होगा की अहमदाबाद की विकेट कैसी होती है और कितने दिनों में मैच का नतीजा आता है।

यह भी पढ़ें: IND VS AUS BGT 3rd Test: 3 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में निपटाया, Ashwin, Umesh,Jadeja

Related Articles

Back to top button