IND VS PAK : सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया में शुरू की गई तैयारियां, शेड्यूल, मैच और वैन्यू पर चर्चा
हर बार इसमें खचाखच दर्शक होंगे। हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है। हालांकि हमें यह भी पता है कि यह काफी मुश्किल है। उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के साथ इस पर बात करता रहेगा और इसके लिए ज़ोर देता रहेगा। जब आप दुनिया भर के कुछ स्टेडियम को खाली देखते हैं तो मुझे लगता है कि दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेल का जश्न बेहतर होगा। आपको याद होगा टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच हुआ था। उसमें मैलबर्न का स्टेडियम लगभग 90,293 दर्शकों से भरा हुआ था, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि एमसीजी में भारत और पाकिस्तान के बीच में टेस्ट सीरीज हो सकती है। हालांकि इससे पहले इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान के साथ मिलकर सिरीज़ की पेशकश की थी।
लेकिन आईसीसी ने साफ शब्दों से उसे इनकार कर दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, वहीं भविष्य के सर्कल में भी कोई द्विपक्षीय सीरीज होती हुई नजर नहीं आ रही है। भारत और पाकिस्तान आईसीसी के इवेंट्स में खेलते हैं। एशिया कप में भी दोनों देशों के मैच होते हैं। भारत और पाकिस्तान की आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 आठ में हुई थी। वनडे सीरीज दोनों देशों के बीच 2012-13 में हुई। वही 20 सीरीज भी भारत और पाकिस्तान की 2012-13 में खेली गयी थी। इस वक्त भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर माहौल काफी गर्म है। क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर बयानबाजी तेज है।ऐसे में देखना होगा कि क्या क्रिकेट फैन्स को रेड बॉल क्रिकेट में ये दोनों देश सीरीज खेलते हुए दिखाई देते हैं या फिर नहीं?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने Team India को पहुंचाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, जाने कैसे हुआ ये कारनामा