Ind Vs SL: दूसरे ODI से भी ईशान और सूर्यकुमार को बाहर रखने पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, सिलेक्टर से मांगी सफाई

ind vs slInd Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ़ जारी वनडे सीरीज में लगातार दो-दो मुकाबलों में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के साथ साथ टी 20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 से बाहर रखना क्रिकेट फैन्स के साथ साथ पूर्व क्रिकेटर्स को रास नहीं आ रहा है।गुवाहाटी वनडे में जहाँ श्रीलंका के खिलाफ़ टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाजों ने बड़ी पारियाँ खेली थी।वहीं केएल राहुल एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से टीम पर प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे।

उम्मीद की जा रही थी की कम से कम दूसरे वनडे मैच में तो केएल राहुल की जगह प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव या फिर इशान किशन को जरूर आजमाया जायेगा।लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में भी पहले वनडे के ही स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 में शामिल रखा है। हैरानी नहीं कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के इस फैसले से पूर्व क्रिकेटर्स एक बार फिर नाराज हो गए है ।इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अब भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ साथ बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा पर सवाल उठाए।

मोहम्मद अजरुद्दीन ने कहा है कि अब वक्त आ गया है जब चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा तमाम क्रिकेट फैन्स को टीम इंडिया की भविष्य की प्लानिंग के बारे में रूबरू करायें।अजरुद्दीन के मुताबिक चेतन को कम से कम एक या दो प्रेस कॉन्फ्रेन्स करनी चाहिए और बताना चाहिए कि मौजूदा भारतीय टीम के लिए आगे क्या रास्ता है।वैसे आपको बता दें कि मोहम्मद अजरुद्दीन ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं है जिन्होंने टीम इंडिया में हो रहे इन एक्सपेरिमेंट्स पर सवाल उठाए हों।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से लेकर वेंकटेश प्रसाद तक, टीम इंडिया में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग 11 में वकालत कर चूके हैं।मोहम्मद अजरुद्दीन ने भी टीम के फाइनल 11 में केएल राहुल की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं।मुझे लगता है की केएल राहुल के मामले में निरंतरता समस्या है, लेकिन मुझे लगता है की ऐसे कोच हैं जिन्हें अपनी खामियों को सुधारना चाहिए। मेरी राय में वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके खेल में निरंतरता की कमी है।

गौरतलब है कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ़ खेले गए अपने आखिरी वनडे मैच में 210 रनों की शानदार पारी खेली थी।ये ईशान किशन का पहला वनडे क्रिकेट का दोहरा शतक था। वनडे इतिहास का सबसे तेज डबल 100 भी था।हैरानी की बात है कि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद प्लेइंग 11 से इशान किशन को ड्रॉप कर दिया गया।वैसे आपको बता दें कि 210 रनों की पारी खेलने के बाद प्लेइंग 11 से ड्रॉप होने वाले ईशान किशन पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Sakshi Tanwar 50 साल की उम्र में भी है कुंवारी, बिना शादी के ही एक्ट्रेस बन चुकी है एक बेटी की मां

Related Articles

Back to top button