India 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ 5G नेटवर्क ! इंटरनेट स्पीड होगी कई गुना तेज : क्या-क्या होंगे 5G नेटवर्क के फायदे? महंगी होगी या सस्ती?
5G सर्विस से ऑटोमेशन का नया दौर शुरू होगा। मतलब अब तक जो चीजें बड़े शहरों तक सीमित है उनकी पहुँच गांव तक होगी। 5G सेवा लॉन्च से देश में डिजिटल क्रांति आएगी, रोबॉटिक्स तकनीक का विकास होगा, देश की अर्थव्यवस्था को गति मिले गी। साथ ही एक गवर्नेन्स का भी विस्तार होगा। कोरोना के बाद से जीस तरह इंटरनेट पर लोगों की निर्भरता बढ़ी है। उसे देखते हुए फाइव जी हर शख्स के जीवन को बेहतरऔर सरल बनाने में मददगार साबित होगा। 5G टेक्नोलॉजी से आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स हेल्थकेर वर्चुअल रिऐलिटी क्लाउड गेमिंग के नए रास्ते खुलेंगे। फाइव जी नेटवर्क पर मशीनें आपस में बात करेंगे, विडिओ बिना किसी बफरिंग या बिना रुके स्ट्रीम कर सकेंगे। इन्टरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ़ आएगी। वर्चुअल, रिऐलिटी और फैक्टरी में रोबोट यूज़ करना ज्यादा आसान होगा। खेतों की देखरेख में ड्रोन का इस्तेमाल भी आसान होगा।जिओ और एयरटेल दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस ऑफर करेंगे। इस लिस्ट में वोडाफोन आइडिया भी शामिल है, लेकिन कंपनी ने5G लॉन्चिंग पर ज्यादा जानकारी नहीं दी।
5G की शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में मिले गी। कंपनी अगले साल के अंत तक सर्विस का विस्तार अन्य राज्यों में करेगी। शुरुआत में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स का फोकस बड़े शहरों पर रहेगा। वहीं एयरटेल ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने एक लेटर जारी कर जानकारी दी थी।कन्स्यूमर 5G सर्विस के लिए तैयार रहें। उन्हें मौजूदा सिम कार्ड पर ही फाइव जी की सर्विस भी मिले गी। हालांकि इसे यूज़ करने के लिए उनके पास फाइव जी का फ़ोन होना जरूरी है।अब आपको बताते है की फाइव सर्विस लेना महंगा होगा या फिर सस्ता। दरअसल टेलीकॉम इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि 5G सर्विसेज के टैरिफ 4G के बराबर लाने से पहले शुरुआत में से 10-15 प्रतिशत के प्रीमियम पर पेश किया जाएगा क्योंकि 5G स्पेक्ट्रम के ऑप्शन में टेलीकॉम कंपनियों ने पानी की तरह पैसा बहाया है। ऐसे में साफ ज़ाहिर है कि उसकी भरपाई वो जनता की जेब से ही करेंगी।