इनोवा और ट्रक में हुई टक्कर, वाहनों के हुवे टुकड़े – टुकड़े: कोंडागांव नेशनल हाइवे 30 में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है, इनोवा सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत
घटना की सूचना पुलिस थाना केशकाल में दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुँचकर पुलिस द्वारा मृतक व घायल दोनों को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिकार लाया गया। घायल का इलाज किया जा रहा है। मृतक मनोज राम निवासी ग्राम आनंदखेड़ा विकासखण्ड केशकाल और घायल संगीत नेताम निवासी ग्राम सिंगपुर विकास खंड के इस काल का बताया जा रहा है।