IPL 2023: इस दिन से शुरू होने वाला है IPL ! 23 दिसम्बर को होगा ऑक्शन, जानिए कब, कहा और कैसे देखें लाइव मैचे

cricket newsदुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी की इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वे सीज़न के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा, जिसके बाद सभी टीमें तैयार हो जाएगी और अब आइपीएल सीज़न 16 की तारीख भी लगभग तय हो चुकी है क्योंकि खबरें सामने आई है कि अगले साल शुरुआत में ही आईपीएल हो सकता है।अभी तक जो खबरें सामने आई है उसने बताया जा रहा है की 1 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो सकता है। यह पूरा टोर्नामेंट जो है वो 64 दिन का रहेगा। जैसा की अभी तक देखा गया है। इसके अलावा 10 टीमों के बीच में 70 लीग मुकाबले होंगे और चार मैच प्लेऑफ के खेले जाएंगे।  कुल मिलाके अगर देखे तो 74 मुकाबले में आईपीएल में देखने को मिलेंगे। आईपीएल सीज़न 16 में फॉरमैट नहीं बदलेगा। आईपीएल सीज़न 16 पहले की तरह ही होगा क्योंकि इसमें 10 टीमें तो है लेकिन फॉरमैट में कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है।

पिछला सीज़न जैसा आपने देखा था उसी के हिसाब से इस बार का सीज़न भी खेला जाएगा। 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा ग्रुप ए और ग्रुप बी की सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में सभी टीमों से दो मुकाबले खेलेंगे । ग्रुप ए और ग्रुप बी की सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में सभी से दो दो मुकाबले खेलेगी। जिसके बाद दूसरे ग्रुप से एक टीम से वो दो मैच खेलेगी और बाकी टीमों से एक एक मैच खेलेगी। कुल मिलाकर एक टीम को 14 मुकाबले खेलने है। पॉइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जायेंगे। जैसा की हमेशा हम देखते आए हैं। इसके अलावा इस बार ये आइपीएल का देखने का तरीका बदल जाएगा क्योंकि बीसीसीआइ ने जब राइट्स के लिए ऑक्शन किया था तो कई सारी कंपनियों ने राइट्स खरीदे थे, जिसके चलते आप अब टेलीविज़न पे अलग नेटवर्क पर देखेंगे और ओटीटी या डिजिटल प्लैटफॉर्म पर अलग तरीके से आइपीएल के मुकाबले देखेंगे।

अगर आप आईपीएल 16 को टी वी पर देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आइपीएल 16 के सभी मुकाबले देखने को मिलेंगे। डिजिटल राइट्स इस बार viacom 18 के पास है। ऐसे में ओटीटी पर आप वूट ऐप पर मैच देख सकते हैं। इसके साथ ही जियो सिनेमा पर भी आइपीएल के मैच आपको देखने को मिलेंगे। यानी की स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर। वूट पर आप ओटीटी प्लैटफॉर्म और जियो सिनेमा पर भी आईपीएल के मैचेस आपको देखने को मिलेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी आइपीएल में 10 टीमे होने वाली है ऐसा नहीं है की टीमों में कुछ फेरबदल हुआ है या फिर नई टीम आई है।

पहले की तरह 10 टीमें होगी जैसे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सूपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटन्स जो पिछले बार की चैंपियन थी। लखनऊ सुपरजाइंटस और पंजाब किंग तो ये 10 टीमें जो है ये एक बार फिर से खिताब के लिए लड़ेगी और अभी तक जो खबरें ये है कि 1 अप्रैल से आईपीएल का आगाज हो जाएगा और ये 64 दिन तक पूरा टूर्नामेंट चलेगा, जिसमें 70 लीग मुकाबले और चार प्लेऑफ यानी कुल मिलाकर 74 मुकाबले होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस तारीख पर बीसीसीआइ कब मुहर लगाता है, क्योकि सभी को आइपीएल 16 का बेसब्री से इस वक्त इंतजार है।

Related Articles

Back to top button