गरियाबंद: इस वर्ष हरेली के अवसर पर सरकार ने गोमूत्र खरीदी का किया शुरुवात

गरियाबंदगरियाबंद: गोबर के बाद अब ग्राम फुलकर्रा और भेड्री में गोमूत्र खरीदी भी हुई शुरू, 4 रुपये प्रति लीटर होंगे दाम गरियाबंद। गौ धन न्याय योजना योजना अंतर्गत अब छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्योहार के अवसर पर जिले के दो गौठान फुलकर्रा और भेड्री में गोमूत्र खरीदी की शुरुआत किया गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को इरफानी जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गरियाबंद सहित ग्राम फुलकर्रा में किया गया।

गोमूत्र एवं गोवर्धन से परंपरागत खेती

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत गरियाबंद के नवनियुक्त है। जनपद सदस्य छबिलाल नेताम ने सबको बधाई देते हुए गोमूत्र एवं गोवर्धन से परंपरागत खेती को बढ़ावा देने की बात कही। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत गरियाबंद के संचार एवं संकर्म सभापति वीरेंद्र ठाकुर सभापति की नौकरी आयाम ने अपने उद्बोधन में गोबर खरीदी से पशुपालकों को हो रही अतिरिक्त आमदनी के साथ वर्मी खाद के प्रयोग से हो रहे फायदे गिनाए।

यह भी पढ़ें: राजनांदगव: दो बाइक में भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक की मौत

Related Articles

Back to top button