Janjgir: 2 लोगों से सौदा किया एडवांस, और तीसरे शक्श को बेचा जमीन, आरोपी गिरफ्त में

Janjgirजमीन बिक्री में हेराफेरी कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर (Janjgir) पुलिस की कार्यवाही। आरोपी ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों से बिकी के लिए सौदा किया और तीसरे व्यक्ति को बिक्री कर दिया था। आरोपी ने रामगोपाल पांडेय से 2 लाख रूपये एवं हेमंत तिवारी से 4 लाख 50 हजार रूपये की धोखा धडी किया। आरोपी प्रमोद यादव निवासी हाथीटिकरा को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। मामले में प्रार्थी रामगोपाल पाण्डेय निवासी बनारी ने 18 जनवरी को थाना जाजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया।

आरोपी प्रमोद यादव निवासी हाथीटिकरा ने अपने हक की भूमि जो ग्राम हाथीटिकरा में है 4 अप्रैल 2018 को बिक्री करने प्रार्थी से इकरारनामा लिखवाया था उसी भूमि को हेमंत तिवारी को बिक्री करने इकरारनामा लिखवा लिया। फिर उस जमीन को संगीता राठौर निवासी खोखरा को बिकी कर दिया। आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं गवाह हेमंत तिवारी के साथ उक्त भूमि की सौदा कर उनसे रूपये लेकर छलकपट एवं बेईमानीपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए अडवांश की रकम को वापस नहीं किया शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

यह भी पढ़ें: Raipur : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अवैध निर्माण के नियमितिकरण के प्रकरणों के निराकरण में विलंब पर जताई गहरी नाराजगी

Related Articles

Back to top button