Janjgir Champa: खुलेआम तलवार लहरा कर राहगीरों को डराने वाला युवक गिरफ्तार

cg taik google news

Janjgir Champaजांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले में पुलिस ने तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बजरंग चौक शिवनी में कट्टरों का हथियार लेकर के लोगों को डरा धमकाकर भयभीत करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। यह बात चंबा पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी किया और आरोपी को तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया है। देखा की तलवार ले करके युवक लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा था। फिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले गए।

उसी कब्जे से कट्टा नुमा हथियार भी बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी शिव बरेट उम्र 21 वर्ष निवासी बजरंग चौक सिवनी को 28 दिसंबर को गिरफ्तार की गई है। इसके बाद में न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष परिहार, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, थाना स्टाफ का योगदान रहा। बने जिला प्रमुख व ब्लॉक प्रमुख।

यह भी पढ़ें: Cm Bhupesh Baghel ने किसानों की खुशहाली के लिए 19 लाख किसानों के 19.50 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया

Related Articles

Back to top button