जांजगीर चांपा: हनुमान छाप सिक्का दिखाकर कीमती सिक्का बताते हुए 6 लाख की ठगी

जांजगीर-चांपाजांजगीर चांपा: हनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर ₹6,00,000 की ठगी करने वाला 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार जांजगीर चापा जिला के ब्लॉक थाना पुलिस की कार्यवाही आरोपी को नकल के बाद रायपुर में छुपकर रह रहा था। गांव आने पर सूचना में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध 420, 34 भारतीय दंड विधान का मामला पंजीबद्ध था। आरोपी के नाम हरी राम कुर्रे है। इस मामले में एक और आरोपी सुरेंद्र लारे

पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रार्थी चतुर सी सूर्यवंशी उम्र 57 वर्ष निवासी किशोरा, परी पारा थाना ब्लॉग को हरीराम उर्फ गुरु कुर्रे एवं सुरेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू लारे दोनों ने हनुमान चाप सी का दिखाकर बेसकीमती सिक्का बताते हुए ₹6,00,000 की ठगी की थी। दरअसल दोनों आरोपी प्रार्थी के घर जाकर मांग साहब चिका दिखाएं और कहा था कि यह बेसकीमती सिक्का है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में है।

एक व्यक्ति को पैसे की सख्त जरूरत है, इसलिए वह इसे भेजना चाहता है। इसी लालच में आकर प्रार्थी ने के घर से 6,00,000 रूपये ला करके दे दिया था। आरोपियों ने हनुमान छाप सिक्का देने के लिए बेलटुकरी जंगल की ओर बुलाये और पैसे को बेलटुकरी जंगल में छिपाकर प्रार्थी के पास वापस आ गए और बोल दिया कि सिक्का देने वाला कल आएगा।

उसके बाद दोनों फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था और अब दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक गोपाल सतपति। साहयक उपनिरीक्षक कुमार, आरक्षक दिलीप माथुर, जितेंद्र कुर्रे, लकेश विश्वकर्मा का योगदान रहा।

यहाँ भी पढ़े:  रायपुर : बिहान योजना से महिलाएं हुई आर्थिक रूप से सशक्त, आयमूलक गतिविधियों से कमा रही हजारों का मुनाफा

Related Articles

Back to top button