Janjgir Champa News: ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली दो महिलाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV में हो गया था रिकॉर्ड

cg taik google news

janjgir-champaJanjgir Champa News: ज्वेलरी दुकान से पायल चोरी करने वाली दो महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे आरोपियों के कब्जे से चोरी की चांदी का पायल बरामद कर लिया गया है। जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण स्थित राधेश्याम ज्वेलर्स में 28 दिसंबर 2022 को एक महिला ज्वेलरी खरीदने के लिए पहुंची थी और चांदी का पायल चोरी करते हुए वहाँ के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। वहीं 10 जनवरी 2023 को फिर से ज्वेलरी शॉप में पायल खरीदने वहीं महिला पहुँच गयी।इसके बाद ज्वेलरी दुकानदार को शक हो गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ किये। महिला ने पायल चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के पायल को वह अपनी सास पुनीता लोनिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम घुटकू कोनी जिला बिलासपुर को दे दी है। पुलिस उसके साथ चोरी करने वाली महिला को कल 11 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र आनंद, सहायक उपनिरीक्षक के.के.कोसले, प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप, महेंद्र राज, महिला आरक्षक प्रेमा जांगड़े का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button