Janjgir Champa News: घर में घुसकर लूटपाट करने वाला डकैत को पुलिस ने एक साल बाद किया गिरफ्तार

cg taik google news

janjgir-champa-newsJanjgir Champa जिला में पुलिस ने डकैती के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला पुराना है। प्रार्थी योगेश राठौर निवासी देवराहा ने 1 साल पहले रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दुकान चलाता है। 25 अगस्त 2021 को रात में अज्ञात व्यक्ति डीजल खरीदने के बहाने उनके घर के पास आये थे। उसे उठाया और इस दौरान दो व्यक्ति दीवार कूदकर के अंदर घुस गए।वहीं बाहर में रहने वाला व्यक्ति भी दरवाजा को धक्का देकर केघर के अंदर घुसा था और प्रार्थी के साथ मारपीट की गई और उनके घर से सोने चांदी एवं नगदी रकम लूटकर ले गए थे।

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध करवाया। 379/21 की धारा 300 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान में ही तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रकरण का एक आरोपी जमुना सवायक उम्र 23 वर्ष निवासी कोटा डबरी घटना दिनांक से फरार था, जिसकी लगातार पुलिस पतासाजी कर रही थी। आरोपी को उसके घर आने की सूचना प्राप्त हुई तो तत्काल जांजगीर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया है।इस कार्यवाही में उमेश साहू, सहायक उप निरीक्षक भरत राठौर, आरक्षक दिलीप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यहाँ भी पढ़ें: Chhattisgarh: किसान ने बैंक से निकाला पैसा और उड़ा ले गए चोर, पकडे गये आरोपी

Related Articles

Back to top button