Janjgeer champa: सूने पन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

cg taik google news

Janjgeer champaसूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को जांजगीर चांपा (Janjgeer champa) जिला के सारागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 3 दिसंबर की दरम्यानी रात घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में प्रार्थी हरिराम सारथी द्वारा दिनांक 4 दिसंबर को थाना सारागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया की रात में ग्राम पचौरी निवासी दूज राम साथी के बंद मकान का ताला तोड़कर मकान अंदर प्रवेश कर लैड टीवी, सीलिंग, पंखा, रेंजर, सायंकाल अलमारी में रखे सोने का माला।

और अन्य सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान पुन जीवंत कर बेचने में लिया। विवेचना के दौरान संदेही वासु उर्फ भोलू पटेल निवासी सारागांव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की तो घटना को चोरी करना आरोपी ने स्वीकार किया, जिस पर आरोपी के निशानदेही पर प्रकरण में चोरी गए एक नयी।

एलईडी टीवी, सीलिंग, पंखा, रेंजर साइकल, जुमरत के बाद ₹18,000 को बरामद किया गया है। आरोपी वासू पटेल उर्फ भोलू निवासी सारागांव को कल 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक डीएल बरेट, प्रधान आरक्षक शिहत्तर पाटले, कैलाश चंद्र, सुशील रमन का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: Cg Accident News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला में हुवा बड़ा सड़क हादसा, तीन की चली गई जान कई लोगो को आई गंभीर चोट

Related Articles

Back to top button