जशपुर: जिले के ग्रामीणों ने बकरी चोरी के शक में एक युवक की पिट पीटकर बेरहमी से कर दी हत्या
वारदात झारखंड के जारी थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में हुई। मरने वाले युवक का नाम एजाज अंसारी हैं। फिलहाल जारी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। छत्तीसगढ़ के नीमगांव में भी पुलिस गश्त कर रही है। सोमवार की शाम को भी जशपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नीमा गांव के पास ग्रामीणों दो युवक को बकरी ले जाते हुए देखा और उसका पीछा करने लगा। ग्रामीणों ने नदी किनारे एक युवक को पकड़ लिया।और उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा आरोपी सबदर जैसे तैसे भाग निकला।
एजाज अंसारी पर गांव वालों ने टांगी से भी वार किया। मृतक एजाज अंसारी जारी के तिघरा गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ़ उमला के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल जारी थाना पुलिस गांव वालों से पूछ्ताछ कर रही है। मौके से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।एजाज के परिवार ने माब लिचिंग का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से जांच में मदद मांगी है।
यहाँ भी पढ़ें: फिर एक बार माधुरी दीक्षित के खूबसूरती देख कर, फैंस हो गए घायाल