जाह्नवी कपूर ने ख़रीदा मुंबई के सबसे महंगे इलाके में घर ! कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश : जानिए इस घर की पूरी डिटेल्स

bollywood newsजाह्नवी कपूर ने की है धमाकेदार शॉपिंग। जाह्नवी ने खरीदा है ब्रैंड न्यू घर वो भी करोड़ों की कीमत का। जाह्नवी कपूर एक बार फिर बन गई है नए घर की मालकिन, मुंबई के सबसे पॉश इलाके में जाह्नवी कपूर ने खरीदा है शानदार ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट 65,00,00,000 में पक्की हुई है डील ,पापा बोनी कपूर और बहन खुशी भी बने हैं नए घर में हिस्सेदार।बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर इन दिनों खुशियों के सातवें आसमान पर है और इसकी वजह है जाह्नवी का नया घर। रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी कपूर ने मुंबई के सबसे पॉश और महंगे इलाके बांद्रा में लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है। तो चलिए आपको जानवी के नए घर की डिटेल्स बताते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी ने अपना नया घर बांद्रा के पाली हिल एरिया में स्थित क्युबलिक्स बिल्डिंग में खरीदा है जो कि एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। उनका ये घर बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर है। जाह्नवी का यह डुप्लेक्स 8669 स्क्वेर फ़ीट में फैला है जिसका कार्पेट एरिया 6421 स्क्वेयर फ़ीट है।अब जितना शानदार जाह्नवी का घर है उतनी ही शानदार इसकी कीमत भी है। बताया जा रहा है कि जाह्नवी ने इस घर को खरीदने के लिए ₹65,00,00,000 की मोटी कीमत चुकाई है। उन्होंने ये डुप्लेक्स 12 अक्टूबर को खरीदा है, जिसके लिए जाह्नवी ने ₹3,90,00,000 की स्टैंप डील और रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई है।

इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट में जाह्नवी कपूर को पांच गाड़ियों की पार्किंग का स्पेस, ओपन गार्डन एरिया और प्राइवेट स्विमिंग पूल की सुविधा भी मिल रही है।अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल मौजूद हैं। सबसे खास बात तो यह है कि जाह्नवी ने अपना ये घर पापा बोनी कपूर और छोटी बहन खुशी कपूर के साथ मिलकर खरीदा है।वैसे इस नए घर को खरीदने से पहले इसी साल जाह्नवी ने अपना एक घर बेचा भी था। याद दिला दें कि जुलाई महीने में जाह्नवी ने जुहू में स्थित अपना फ्लैट बॉलिवुड ऐक्टर राजकुमार राव को बेचा था। इस फ्लैट को जाह्नवी ने दिसंबर 2020 में ₹39,00,00,000 की कीमत में खरीदा था।

डेढ़ साल बाद ही जाह्नवी ने अपने इस घर को ₹5,00,00,000 के मुनाफ़े के साथ 44,00,00,000 की कीमत में राजकुमार राव को बेच दिया था और अब जाह्नवी ने अपने पुराने घर से लगभग दोगुना बढ़ा घर बांद्रा के पाली हिल में खरीद लिया है।एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फ़िल्म मिलीं रिलीज हो गई है। बीती रात जाह्नवी कि ईसी फ़िल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग भी होस्ट की गई थी जहाँ जाह्नवी अपनी फ़िल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड दिखीं थीं। इस फिल्म के बाद जाह्नवी के पास फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेस माँ ही हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसके साथ ही जाह्नवी वरुण धवन के साथ आने वाली फ़िल्म बवाल की शूटिंग भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button