शिवरीनारायण: जिसे नदी में गिरे समझकर किया गया खोज, वह घूमने गया है ओडिसा

शिवरीनारायणशिवरीनारायण: धोखा शासन प्रशासन के साथ की गई है बहुत ही बड़ी धोखेबाजी। जी हाँ, जिस युवक को शिवरीनारायण के पुल से महानदी में गिरकर लापता होने की अफवाह फैलाई गई थी। वह युवक अपने मित्रों के साथ उड़ीसा घूमने गया है। जांजगीर चांपा जिला के शिवनैन के रहने वाले 40 वर्षीय युवक विनय अग्रवाल की नदी में गिरने की खबर कल आई थी, जिसके बाद बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम महानदी के पानी में लगातार युवक की खोजबीन कर रही थी। जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, गोताखोर, पत्रकार, आम नागरिक की भीड़ पूरे दिन भर नदी के आसपास इकट्ठा रही है।

आवागमन में वाहनों को भारी दिक्कत होती रही। लगातार 15 घंटे तक एसडीआरएफ की टीम महानदी में चप्पा चप्पा छान मारती रही। ऐसा बताया जा रहा है। न्यूज़ के द्वारा चलाए गए खबर को देखकर युवक ने बीती रात को ही वाट्सएप वीडियो कालिंग कर अपने परिजनों से सकुशल होने की बात बताई है। यह भी कहा गया है कि वह उड़ीसा के भुवनेश्वर घूमने गया है। कल विनय अग्रवाल के परिजनों ने कहा था युवक पुष्प विसर्जन करने गया था और नदी में गिर गया है।

उसका बाइक पुल के ऊपर नदी के बीचोबीच पाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी पुलिसवाले ने विनय को पुल से नीचे गिरते देखने की बात भी कही थी। आखिर क्या है इस घटना और गुमराह करने का वजह? इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि युवक जीवित है और भुनेश्वर घूमने गया था तो उनके परिजनों ने ऐसा क्यों? कहा कि युवक नदी में पुष्प विसर्जन करते वक्त गिर गया है।और पूरे प्रशासन तंत्र को परेशानी में डाल दिया था। अब देखना यह है कि इस मामले में सच्चाई उजागर होने के बाद प्रशासन संबंधित अग्रवाल परिवार पर क्या एक्शन लेती है।

यहाँ भी पढ़ेरायगढ़: कैमरे में कैद हुई खतरनाक सड़क दुर्घटना, नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा

Related Articles

Back to top button