कैटरीना कैफ बनी संस्कारी बहु ! विक्की के लिए रखा निर्जला व्रत : कैटरिना ने संस्कारो के मामले में सभी बॉलीवुड हेरोइनो को छोड़ा पीछे

bollywood-newsहाथों में चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में लाल सिंदूर ऐसा दमकता चेहरा कि नज़रें हटाना भी मुश्किल हो जाए। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद पहली करवाचौथ कितना स्पेशल रहा है, इसका अंदाज़ आप कैटरीना की इस खूबसूरत तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें भारतीय नारी का पूरा दीदार हो रहा है। बॉलीवुड में नंबर वन कपल विक्की और कैटरीना की शादी के 10 महीने पूरे होने के बाद पहला करवाचौथ आया और इस करवाचौथ को खास बनाने में दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।पिछले कुछ वक्त में बॉलीवुड में कई शादियां हुईं, लेकिन उनमें से किसी के भी करवा चौथ में ऐसी रौनक नहीं दिखी। प्रेग्नेंसी की वजह से आलिया भट्ट तो करवाचौथ का व्रत भी नहीं रख पाई और दीपिका पादुकोण को लेकर हमेशा ये डाउट बना रहा की उन्होंने करवाचौथ का व्रत

रखा भी है या फिर नहीं। लेकिन इन सबके बीच सारी महफिल कैटरीना और विक्की लूटकर ले गए। संस्कारी परिवार में बहू बनकर आईं कैटरीना ने पहला करवाचौथ अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। करवा चौथ के इस खास मौके पर कैटरीना के सास -ससुर।दोनों उनके घर पहुँच गए। कैटरीना क्योकि ईसाई हैं इसलिए उन्हें रीती रिवाजों के बारे में कुछ पता नहीं था। सास जैसे जैसे बताती रहीं कैटरीना वहीं दोहराती रही। पूरा दिन निर्जल व्रत रहने के बाद कैटरीना ने रात में चाँद का दीदार किया और अपने पति विक्की के हाथों पानी का घूंट पिया। विक्की करवाचौथ के मौके पर बाहर शूटिंग कर रहे थे, लेकिन इस खास दिन वो सारा काम छोड़कर घर लौट आए और पूरा दिन उन्होंने कैटरीना और अपने माता पिता के साथ बिताया।

आलिया और रणबीर तो अक्सर लोगों को नजर आ ही जाते हैं लेकिन कैटरीना और विक्की का साथ दीदार करना बहुत मुश्किल होता है। कैटरीना को लेकर कई लोग डाउट में भी थे कि कहीं वो व्रत रखेंगी भी या नहीं, क्योंकि बॉलीवुड में करीना कपूर, शिवानी दांडेकर जैसी कई ऐक्टर्स हैं जो करवा चौथ के रीती रिवाज पर विश्वास नहीं करती। लेकिन देर रात कैटरीना और विक्की दोनों ने करवाचौथ की ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर की तो हल्ला मच गया। हर तरफ कैटरीना और विक्की की एक खूबसूरत तस्वीरें छा गई। कहना गलत नहीं होगा कि कैटरीना ने संस्कारों के मामले में हर हिरोइन को पीछे छोड़ दिया है।परिवार को बांधकर वो जीस तरह से घर की लाड़ली बहू बन चुकी है। उससे उनकी छवि और निखर गई है। यही वजह है कि कैटरीना आलिया और दीपिका से भी आगे निकल चुकी है

Related Articles

Back to top button