बलौदा: कांवरियों की टोली बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकली

balauda-newsबलौदा: बाबाधाम के लिए शिव भक्तों का काफिला रवाना हुआ। कांवरियों की टोली बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकली। क्षेत्र की कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर जलार्पण के लिए रवाना हुआ। बहरिया माँ अंधेरी दाई से मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी किया गया।कार्यक्षेत्र से दर्जनों से भी ज्यादा शिव भक्तों के द्वारा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

वही बोल बम के नारे सभी गली मोहल्ले भी गूंज उठे। हर हर महादेव के जयकारे से चारों दिशा भक्तिमय हो उठा। बैजनाथ धाम पहुंचने से पहले टोली रोडवेज स्थित हनुमान मंदिर के जलाभिषेक व पूजा पाठ के उपरांत शाहगंज के लिए रवाना करेंगे। क्यों की टोली शाहगंज से सुल्तानगंज में वहा से स्नान ध्यान करके जल लेकर पैदल हर हर महादेव के जयकारे के साथ बोल बम बोल बम के उद्देश के साथ 118 किलोमीटर की यात्रा देवघर स्थित बाबा धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।

कांवरियों के द्वारा बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने की साथ ही साथ जिले की सुख शांति के लिए बाबा भोले नाथ शिवलिंग का जलार्पण करेंगे। वहीं जनता में केशव सिंह, जितेंद्र साहू, नारायण राठौर सुरेंद्र साहू, ओमप्रकाश पटेल, राहुल साहू, मनीष राजा, ईश्वर पटेल, आनंद नामदेव, बलवंत सिदार, सुशील साहू, राकेश देवांगन, धनराज मरावी, अतुल यादव, झाड़ू साहू सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे।

यहाँ भी पढ़ें: गरियाबंद: भूतेश्वर नाथ पहुंचे कांवड़ियों की रात गरियाबंद के युवाओं ने बनाई यादगार

Related Articles

Back to top button