छत्तीसगढ़: खेत में 11 महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली 5 की मौत देखे रिपोर्ट
पांच की मौत और छह की हालत गंभीर
खेत में रुपये लगाने का काम करने के लिए सभी गए थे और आज दोपहर करीब 12:00 बजे अचानक तेज मूसलाधार बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली इनके ऊपर में गिर गयी। जिसकी वजह से पांच महिलाओं की मौत हुई है और छह की हालत गंभीर है। प्रेम में सराईपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। इनमें पांच लोगों डॉक्टर ने मृत घोषित किया। ज्ञान का प्राथमिक उपचार साईं पालकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलाताबाद में सराईपाली स्थित रायपुर भेज दिया गया है। मैं आपको बता दें एसडीएम और क्षेत्रीय या किस्मत? लाल नन्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। थाना अंतर्गत ग्राम घाट का शहर में रोपा लगाने वाली महिलाओं के ऊपर बिजली गिरने से पांच लोग का मिट्टी हो गए और छह लोग घायल हैं, जिनका उपचार घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य जिला सीएससी सराईपाली में जारी है।
यहाँ भी पढ़े: जांजगीर चांपा: एक ही रात 7 घर के टूटे ताले, 5 लाख की चोरी देखे रिपोर्ट