PSL के मैच में आया Kieron Pollard का तूफान, पिटाई से भड़के Shaheen Afridi, Final में Multan Sultans

PSLइंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल (PSL) से भले ही वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान केरन पोलार्ड संन्यास ले चूके हूँ, लेकिन मुंबई इंडियन के इस पूर्व स्टार का बदला पाकिस्तान में जा रही है। पीएसएल में खूब कहर ढा रहा है। पीएसएल के प्लेऑफ मुकाबले में केरन पोलार्ड ने शाइन आफरीदी की गेंदों की ऐसी धुनाई की ऐसी धुनाई की कि पाकिस्तान का नंबर वन तेज गेंदबाज यानी कि शाहीन आफरीदी बीच मैदान तिलमिला गए और केरन पोलार्ड से उलझ गए।

हालांकि पोलार्ड से की इस लड़ाई के बावजूद शाहीन अफरीदी अपनी टीम की हार को नहीं टाल पाए क्योंकि पोलार्ड ने एक ऐसी तूफानी हाफ सेंचुरी बनाई जिसकी बदौलत अब मुल्तान सुल्तान्स टीएसएल के फाइनल में पहुँच गई है। तो कैसा था पीएसएल का ये प्लेऑफ का हाई वोल्टेज मुकाबला, पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले में अपनी गेंदों को एक के बाद एक छक्का खाकर मैदान से बाहर जाता देख पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ऐसे तिलमिलाए की मैदान पर ही केरन पोलार्ड से उलझ गए।

हालांकि शाहीन के ये तीखे तेवर भी उनकी टीम की हार को नहीं डाल सके और पोलार्ड ने अपनी टीम मुल्तान सुल्तान्स को पीएसएल के फाइनल में पहुंचा दिया। दरअसल पीएसएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबले के मैच में हुआ कुछ ऐसा कि लाहौर के कप्तान शाहीन काफी महंगे साबित हुए। साई ने डाले अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 47 रन लुटा दिए। मैच में पहले मुल्तान सुल्तान्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। 17 वें ओवर में शाहीन के एक ओवर में ने शानदार छक्का लगाया।

इसके बाद 19 ओवर में फिर शाहीन गेंदबाजी के लिए आए लेकिन यहाँ भी दूसरी और तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने शाहीन को दो छक्के जड़ दिए। अगली ही गेंद पर शाहीन ने वापसी की लेकिन चौथी गेंद पर पोलार्ड का एक कैच ड्रॉप हो गया और इसी ओवर की छठी गेंद पर पोलार्ड ने एक बार फिर एक और छक्का लगाया और गेंद को मैदान पर पहुंचा दिया।

एक ही ओवर में लगे तीन तीन छक्कों के बाद अपनी गेंदबाजी की कुटाई से शाहीन ऐसे तिलमिला है कि बीच मैदान से भिड़ गए। दोनों के बीच मैदान पर बहस होने लगी। हालांकि बहस ज्यादा बढ़ती इससे पहले ही अंपायर्स ने बीच बचाव कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की और दोनों क्रिकेटर्स को दूर कर दिया।

आपको बता दें कि पोलार्ड ने सिर्फ 34 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 सड़सठ से ज्यादा का रहा। पारी में पोलार्ड ने एक चौका और छह छक्के लगाए। हालांकि लाहौर कलंदर्स के लिए हरीश रावत ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं राशिद खान ने भी चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया की इसी आतिशी पारी की बदौलत मैच में मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 160 रन बनाए।

लेकिन जवाब में 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और महज 76 रन बनाकर ही आउट हो गई।पीएसएल के प्लेऑफ मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स ने लाहौर पर 84 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

बड़ी बात ये है की मुल्तान सुल्तान्स ने लगातार तीसरी बार पीएसएल के फाइनल में कदम रख लिया है। हालांकि शाहीन अफरीदी की टीम और पिछले पीएसएल की डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स के पास भी अभी भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। लेकिन उसके लिए लाहौर को पीएसएल का दूसरा एलिमिनेटर जीतना होगा।

यहाँ भी पढ़े:  Rohit Sharma की कप्तानी पर बड़ा खतरा, Hardik Pandya बनेगा Team India के कप्तान

Related Articles

Back to top button