कुल्हाड़ी से मारकर कर दिया हत्या ! शव को फेंक दिया तालाब में : 3 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी, मृतक के परिवार का ही सदस्य है आरोपी

cg newsकोरबा जिला के करतला थाना अंतर्गत तौलीपाली में 23 अक्टूबर को संत राम राठिया नामक व्यक्ति का तालाब में डूबने का मामला सामने आया था। जहाँ मौके पर पहुंचे करतला थाना पुलिस के निर्देश पर शव को बाहर निकाला गया था। शव के पानी से बाहर आने के बाद पता चला कि संत राम के सिर पर चोट के निशान हैं। आस पास छानबीन से पता चली की जगह जगह पर खून के धब्बे हैं और जीस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया था आखिरकार वह जगह भी मिल गया। कोरबा से डॉग स्क्वाड बुलाई गई थी। जांच पर पता चला खूनी ने 3 दिन पहले यानी 21 अक्टूबर को ही घटना को अंजाम दिया था। डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीम कुछ खास सबूत नहीं जुटा पाए थे।

लेकिन पुलिस इस मामले में लगातार सुराग ढूंढती रही और लोगों से पूछ्ताछ जारी रखा। 28 अक्टूबर को करतला थाना की टीम और गांव वालों के लगातार प्रयास से जहाँ क़त्ल को अंजाम दिया गया था वहाँ से कुछ दूरी पर धान लगे खेत में कुल्हाड़ी बरामद किया गया है यह वही कुल्हाड़ी है जिससे घटना को अंजाम दिया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी कोई और नहीं उसके परिवार का ही एक सदस्य साधराम राठिया है।जो मृतक संतराम राठिया के परिवार से ताल्लुक रखता है। दोनों के मध्य किसी बात को लेकर के पुरानी रंजिश चल रही थी। अब पुलिस के पूछ्ताछ में आरोपी साध राम ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button