Kiran Chauhan, Suman Chauhan: के अभिनय में इस होली गीत ने मचाया धमाल, सुनिए ये गाना

Kiran Chauhan3 दिन पहले यूट्यूब के AVM चैनल में अपलोड की गई होली गीत भुवजी करहू तोला लाल लाल जबरदस्त धमाल मचाया है। 3 दिनों में 4 लक्ष के आस पास दर्शकों ने देखा है। दरअसल इस होली गीत में किरन चौहान (Kiran Chauhan) और उसकी बड़ी बहन सुमन चौहान ने अभिनय किया है जिसमें दोनों ननंद भाभी के रोल में है। दोनों बहन अच्छे डांसर हैं। और छत्तीसगढ़ में काफी फेमस है।

इसलिए उनकी सारी डांस वाली गीत सुपरहिट रहती है। इस होली गीत पर सरला गंधर्व और कंचन जोशी ने आवाज दी है अभिनय में किरण चौहान सुमन चौहान और शशि रंगीला का साथ है। एबीएम डिजिटल स्टूडियो खमतराई रायपुर की प्रस्तुति डायरेक्टर दीपक कुर्रे है जिनके निर्देशन में करण किरण चौहान पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ी एल्बम में काम कर रहे हैं। अभी-अभी दर्शकों को जबरदस्त पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: Balrampur: कस्टमर केयर नंबर से लोगों से ठगी, 5,49,700 रुपए का रकम पीड़ित को वापस कराया गया

Related Articles

Back to top button