Kiran Chauhan, Suman Chauhan: के अभिनय में इस होली गीत ने मचाया धमाल, सुनिए ये गाना
इसलिए उनकी सारी डांस वाली गीत सुपरहिट रहती है। इस होली गीत पर सरला गंधर्व और कंचन जोशी ने आवाज दी है अभिनय में किरण चौहान सुमन चौहान और शशि रंगीला का साथ है। एबीएम डिजिटल स्टूडियो खमतराई रायपुर की प्रस्तुति डायरेक्टर दीपक कुर्रे है जिनके निर्देशन में करण किरण चौहान पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ी एल्बम में काम कर रहे हैं। अभी-अभी दर्शकों को जबरदस्त पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: Balrampur: कस्टमर केयर नंबर से लोगों से ठगी, 5,49,700 रुपए का रकम पीड़ित को वापस कराया गया