Kl-Rahul & Athiya Shetty: सलमान खान ने ऑडी तो विराट कोहली ने गिफ्ट की BMW, शादी में मिले बेशकीमती तोहफे

Kl-Rahul & Athiya Shettyपापा ने दिया 50,00,00,000 का अपार्टमेंट?सलमान खान ने दी ऑडी विराट कोहली ने गिफ्ट की 2.17,00,00,000 की बीएमडब्ल्यू कार तो वही धोनी ने दी निंजा बाइक अथिया शेट्टी और केएल राहुल (Kl-Rahul & Athiya Shetty) को शादी में मिले हैं पेश कीमती तोहफे बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले ऐक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भारतीय क्रिकेटर्स केएल राहुल के साथ 30 जनवरी 2023 को सात जन्मों के बंधन में बंध चुकी हैं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों का परिवार ही इस शादी को प्राइवेट रखना चाहता था। इसलिए इनकी शादी में दोनों के परिवारों के अलावा सिर्फ इनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए। हालांकि बेहद इंटिमेट वेडिंग होने के बावजूद भी सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया। जहाँ एक तरफ अथिया और केएल राहुल के 2 दिन तक चलने वाले इस शादी में सुनील शेट्टी ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया तो वहीं दूसरी तरफ सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और दामाद को शादी में कुछ खास तोहफा भी दिया जो कि है एक सुपर लक्ज़री अपार्टमेंट।

जी हाँ, जिसे कीमत ₹50,00,00,000 बताई जा रही है। वहीं सुनील शेट्टी के अलावा शादी में शामिल हुए खास दोस्तों ने भी दूल्हा दुल्हन पर महंगे तोहफों की बरसात की। जी हाँ, भले ही अथिया और केएल राहुल की शादी में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए हो लेकिन उन चुनिंदा लोगों ने न्यूली मैरिड कपल पर बहुत महंगी और बेशकीमती तोहफों की बारिश की है जिसमें सबसे महंगा तौफा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तरफ से आया है। जी हाँ, केएल राहुल की खास दोस्त विराट कोहली ने अपने दोस्त की शादी पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने केएल राहुल और अथिया को 2.17,00,00,000 की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। इसके अलावा क्रिकेट जगत के सूरमा महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ₹80,00,000 की कावासाकी निंजा बाइक तोहफे में दी। क्रिकेट जगत ही नहीं बॉलीवुड के भाईजान और सुनील शेट्टी के दोस्त सलमान ने भी नए कपल को तोहफे में ₹1.64,00,00,000 की ऑडी दिए हैं।

इसके अलावा अथिया और केएल राहुल को शादी के शगुन के तौर पर लाखों का कैश और कई एक्स्पेन्सिव गोल्ड ऐंड डायमंड जूलरी के भी गिफ्ट्स मिले हैं। बता दें कि अथिया और केएल राहुल की शादी में तमाम फंक्शन सुनील शेट्टी खंडाला वाले बंगले पर ही संपन्न किए गए। इस दौरान ये हाई प्रोफाइल शादी लगातार सुर्खियों में छाई रही तो वहीं अब अथिया फेरे लेने के बाद अपने जीवन साथी का हाथ थामे मीडिया के सामने आई तो हर कोई इस कपल को देख अपना दिल हार बैठा। अथिया ने अपनी शादी के खास मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बात चाहे उनके कस्टमाइज़ कलीरें की हो या फिर उनके लहंगे की, अनामिका खन्ना के लोगों का ध्यान खींचा अथिया ने हर बारीकी का ध्यान रखा था। शादी में अथिया का लुक बेहद खास रहा। ब्लश बैंक चिकनकारी लहंगे में अथिया बलासी खूबसूरत लगीं।

उनका ये लहंगा पूरे 10,000 घंटों में बनकर तैयार हुआ है। वहीं अथिया ने अपने खास दिन के लिए कस्टम मेड फिज़ी हील्स पहनी थी। जो उनके पेस्टल ऐलिगेंट ब्राइडल लुक को पूरी तरीके से कंप्लीट कर रही थी। ये उनके लिए खासतौर से डिजाइन की गई थी। सॉफ्ट पिंक हील्स उनकी शादी में जश्न के लिए पर्फेक्ट चॉइस क्योंकि यह उनकी पेस्ट आउटफिट के साथ मैच कर रही थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अथिया की शादी की इस कीमत मात्र ₹5290 है। गौरतलब है कि इंटिमेट वेडिंग के बाद अथिया और राहुल के ग्रैंड रिसेप्शन पोस्ट करेंगे लेकिन उसके लिए लोगों को थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा। दरअसल, कपल का रिसेप्शन आईपीएल 2023 के बाद ही होगा। शादी के तुरंत बाद सभी लोग अपनी लाइफ में बिज़ी हो जाएंगे और जब इन्हें प्रोफेशनल लाइफ से वक्त मिलेगा तब वेडिंग रिसेप्शन पोस्ट की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Athiya Shetty-Kl Rahul नहीं जायेंगे हनीमून पर, ये सेलिब्रिटीस भी शादी के बाद नहीं गए है हनीमून पर

Related Articles

Back to top button