Korba News: खदान में भारी ब्लास्टिंग की वजह से घर का गिरा छत, बड़ी दुर्घटना होने से बची
दोपहर होने की वजह से बेडरूम में कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फाल सीलिंग भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत एसईसीएल दीपका प्रबंधन और स्थानीय पुलिस चौकी में की गई है। उन्होंने आगे कहा, एसईसीएल प्रबंधन घर में हुए नुकसान का मुआवजा दे। साथ ही हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाए। इस समस्या से वह अकेले परेशान नहीं है हरदीबाजार क्षेत्र के अधिकांश लोग कोयला खदान में होने वाले ब्लास्टिंग से डरे हुए हैं। इसलिए उन्हें तत्काल मुआवजा देकर अन्यत्र विस्थापित किया जाए अन्यथा कभी भी किसी के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
यहाँ भी पढ़े: Janjgir Champa: एक महिला को टोनही कहकर 4 महिलाओ ने किया गाली-गलोज और मारपीट, पुलिस ने किया चारो को गिरफ्तार