Korba: पुलिस ने 2 कार से निकला 46 लाख का गांजा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
दो कार पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर पेंड्रा की ओर भागने लगे। पुलिस ने सड़क पर दो ट्रकों को खड़ा कर दिया था, जहाँ जाकर फंस गई और आरोपी वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश करते रहे। किन्तु पुलिस ने दौड़ाकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 230 किलोग्राम का गांजा उड़ीसा लेकर जाना बताया गया है, जबकि एक व्यक्ति इस गांजे का डीलर है। वह गिरफ्तार नहीं किया जा सका। फ़ोन के माध्यम से वह संपर्क में था। अब फ़ोन नंबर के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।
यह भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel: युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को सम्बोधित