पूरे प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी: बलौदाबाजार जिला के ग्राम पंचायत कैथा में नन्हे बच्चो को राधा-कृष्ण बनाया

balaudabzara-newsशुक्रवार को पूरे प्रदेशभर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गयी। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जलेबी दौड़ और मटका फोड़ का आयोजन किया गया। इससे पहले ग्रामीणों ने बाल गोपाल को झूला झुलाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान गांव के आधा दर्जन से ज्यादा नन्हे बच्चे कृष्ण और राधा के वेश में सजकर कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहाँ वेशभूषा के आधार पर शिक्षक हरीश साहू, शिक्षिका ज्योति साहू की सुपुत्री रुचिका साहू को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

वही देर रात तक मटका फोड़ की प्रतियोगिता चलती रही। मंदिर चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेंद राम साहू डॉक्टर जीवन लाल ने किया वहीं अंत में ग्राम पंचायत कैथा के सरपंच दीनदयाल साहू ने प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। देर रात प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

यहाँ भी पढ़ें: इंस्टाग्राम व फेसबुक पर बिना अनुमति के युवती और अपनी तस्वीर अपलोड करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़े पूरा न्यूज़ क्या है मामला

Related Articles

Back to top button