जांजगीर चांपा: कुछ लोगो ने मुक्तिधाम को अपना बताकर जलते चिता को बुझा दिया

janjgirchampa-news

जांजगीर चांपा: जिले के बाराद्वार बस्ती में मुक्तिधाम में शव को जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने मौके पर पहुँचकरआपत्ति जताते हुए जलती चिता को बुझा दिया। फिर दूसरा पक्ष भी भड़क गया और सड़क पर शव को रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया। दरअसल, बाराद्वार बस्ती में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद मुक्तिधाम में उसकी चिता जलाई जा रही थी। वहाँ आग धधक गई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे और अपना मुक्तिधाम बताते हुए दाह संस्कार कर आपत्ति की। फिर लोग भड़क गए और जलती चिता को बुझा दिया। घटना की सूचना मिलने पर भीम आर्मी की टीम सड़क पर बैठे हुए हैं।

सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया

वह भीम आर्मी अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जब तक न्याय नहीं मिलता और गिरफ्तारी नहीं होती तब तक भीम आर्मी की टीम रोड से हटने वाली नहीं है। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज किया। पुलिस ने फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले के अन्य आरोपी एवं सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी एवं प्रशासन की पूरी टीम मौजूद है।

यहाँ भी पढ़े : केशकाल: 7 और 4 साल के भाई बहन डुब गए तालाब में, गांव में मातम का माहौल

Related Articles

Back to top button