पुलिस अधिकारी की पिस्टल से हुआ मिसफायर, दुकान में काम कर रहे युवक को लगी गोली : पुलिस अधिकारी को किया गया सस्पेंड
इस घटना में एक पुलिस अधिकारी मोबाइल शॉप में खड़ा होता है तभी वो अपनी पिस्टल निकालता है और दुकान के काउंटर पर रख देता है। काउन्टर पर रखने के बाद वो अपनी सरकारी पिस्टल को बार बार छू रहा है और किसी को दिखा रहा है। वो इस दौरान कई बार पिस्टल काउंटर पर घुमाता है, फिर अचानक से मिस फायर हो जाता है और गोली वहाँ काम कर रहे एक युवक को जा लगती है।जिससे दुकान में अफरा तफरी मच जाती है। यह घटना बुधवार की है।
वहीं इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। अमृतसर नॉर्थ के एसीपी ने कहा कि पीड़ित के परिजन जो भी बयान देंगे, उसके मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी। हमें सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। फुटेज और चश्मदीद गवाह के बयान के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। बता दें कि इस घटना की तरह एक घटना इसी महीने शुरुआत में जम्मू कश्मीर में हुई थी जहाँ एक पुलिसकर्मी की राइफल से मिस फायर हो जाने के कारण एक नागरिक की मौत हो गई थी।