कोटा: 16 साल की लड़की के हत्यारे ने खोला चौंकाने वाला राज

कोटाकोटा: बिलासपुर से राजस्थान की मेडिकल में पढ़ाई करने गयी 16 साल की लड़की के हत्यारे ने ही एक नया राज खोला है। आरोपी युवक ने बताया लडकी पढ़ाई पर फोकस कर रही थी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती थी, और तो और फोन पर भी बात नहीं कर रही थी। यही सारी बातो से परेशान होकर के आरोपी आत्महत्या करने के लिए कोटा गया था किन्तु आ जाने के बाद उसने आत्महत्या का इरादा बदल दिया और लड़की की हत्या करने का योजना बनायीं। हत्या से पहले उसने लड़की के साथ रेप भी किया था। गुजरात के गाँधी नगर से पकडे गए आरोपी किशन ठाकुर (उम्र 22 साल) ने पुलिस के पूछताछ में कई चौकाने वाली।

16 साल की लड़की के

जानकारी दी है। वह 4 जून को कोटा आया था और होटल में ठहरा हुआ था। उसके बाद उसने 5 जून को छात्रा को फोन किया और पहली और आख़िरी बार मिलने को बुलाया। लड़की उससे मिलने होटल पहुँच गयी फिर लड़की को कमरे में ले जाकर इमोशनल ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ रेप किया। इसके बाद 6 जून को किराये की स्कूटी में बैठा कर जंगल की ओर ले गया जंहा लड़की ने उससे साफ कह दिया की वह पढ़ाई में ध्यान दे रही है, इससे वह रिलेशन नहीं रखना चाहती बेहतर होगा की तुम भी बातचीत बंद कर दो लड़की की बातों को सुनकर किशन गुस्से में आ गया और उसने बातो में उलझाकर छात्रा को एक जगह बिठाया फिर पीछे से।

खोला चौंकाने वाला राज

एक बड़ा पत्थड़ उठाकर उसके सिर में मार दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर गयी, किशन ने फिर पत्थड़ उठाया और लड़की के चेहरे पर दोबार वार किया जिससे लड़की की मौत हो गयी। आरोपी किशन ठाकुर बी. ए.। थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। गाँधीनगर में एक छोटे से अस्पताल में नौकरी भी करता है। लड़की से ऑनलाईन चैटिंग और बात के दौरान वह उससे बहुत प्यार करने लगा था। उसके बातचीत कम करने से परेशान था इसलिए उसके सामने सुसाइड के कारण से वह कोटा गया था। लेकिन छात्रा से मिलने और बातचीत करने के दौरान उसने सुसाइड करने का इरादा बदल दिया और लड़की की हत्या कर दी। फ़िलहाल आरोपी पुलिस के कब्जे में है।

यह भी पढ़ें: भिलाई: पानी से भरा हुआ ट्रैक्टर के पलट जाने से युवक की मौके पर ही मौत

Related Articles

Back to top button