बिलासपुर: नगर पंचायत गौरेला में चल रही लगातार आवारा पशुओं की धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। जिसमें 16 पशुओं को भेजा गया काजी हाउस दरअसल गौरेला नगर पंचायत के द्वारा लगातार सड़कों में जमे आवारा पशुओं को हटाने और दुर्घटना से बचाव के लिए लगातार धर पकड़ अभियान जारी चलाया जा रहा है। इसी तारतम में गोड्डा नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों में टीचर बाईपास से ज्योतिपुर चौक तक 16 नग पशुओं को पकड़ा गया और काजी हाउस में बंद किया गया।