Argentina के करेंसी नोट पर छपी Lionel Messi की तस्वीर, FIFA WC जिताने के बाद सरकार कर रही है प्लान

argentinaअर्जेन्टीना (Argentina) की सरकार अपनी फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की तस्वीर को अपने देश के बैंक नोट पर जगह देने पर विचार कर रही है। अब सुनकर भले ही आपको अजीब लगा हो लेकिन ये बात 100 फीसदी सही है। दरअसल लियोनेल मेसी की लोकप्रियता अर्जेन्टीना को फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद दिन दूगनी और रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है।

पूरी दुनिया में (Lionel Messi) लियोनल मेसी के फुटबॉल फैन्स मौजूद है और अर्जेन्टीना की जीत पर दुनिया भर के मेसी के फैन्स ने जश्न भी बनाया वर्ल्ड कप की ट्रोफी के साथ अर्जेन्टीना पहुंचने पर अर्जेंटीनी टीम का भी जीस तरह से स्वागत हुआ। उसने भी अपने आप में इतिहास रच दिया। ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर लाखों की संख्या में अर्जेन्टीना लोग उतर आए थे।

यहाँ तक की अपने होमटाउन पहुंचने पर भी लियोनेल मेसी का जोरदार स्वागत हुआ। नतीजा ये है कि अब अर्जेन्टीना की सरकार अपनी आवाम को खुश करने के लिए अपने करंसी नोट पर लियोनल मेसी की तस्वीर छापने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो पूरी दुनिया के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब किसी खिलाड़ी की तस्वीर किसी देश की करंसी पर छपेगी।

गौरतलब है कि अर्जेन्टीना करीब 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को चार दो से पेनल्टी शूटआउट में हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल और फाइनल मैच में भी लियोनल मेसी अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे। अर्जेन्टीना के फुटबॉल इतिहास में 1978 और 1986 के बाद ये सिर्फ तीसरा मौका था जब फुटबॉल को दीवानगी की हद तक चाहने वाला देश अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन बना।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनल मेसी ने फ्रांस के एमबापे के बाद सबसे ज्यादा सात गोल किए थे। अर्जेन्टीना के मीडिया में आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल मेसी की तस्वीर अर्जेंटीना की करेंसी नोट छापने का मामला विचाराधीन है, लेकिन मेसी की लोकप्रियता को देखते हुए मुमकिन है कि यह बात सच भी हो जाए।

यहाँ भी पढ़े: Big News: विराट कोहली बने बांग्लादेश U-19 टीम के कोच ! युवा क्रिकेटर्स को दिए बैटिंग टिप्स, BCCI ने सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी

Related Articles

Back to top button