LPG Price Cut: नए साल में महंगाई से मिलेगी राहत, घट सकती है घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत । LPG Price

lpg-gas-cylinderLPG Price Cut. नए साल में आपके लिए खुशखबरी का ऐलान हो सकता है। नए साल में खाना पकाना आपके लिए सस्ता हो सकता है। माना जा रहा है की सरकारी तेल कंपनियां नए साल में रसोई गैस के दामों में एक कटौती का ऐलान कर सकती है। दरअसल, कच्चे तेल के दामों में इन दिनों भारी कमी आई है, जिसका फायदा सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) के दामों में कटौती कर उपभोक्ताओं को दे सकती है।

मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में 14 किलो 200 ग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) रिफिल कराने पर ₹1053 का भुगतान करना पड़ता है। कोलकाता में ₹1079, मुंबई में ₹1052.50 और चेन्नई में 1000 अड़सठ रुपए चुकाने पड़ते हैं। पटना में ₹1151 चुकाने पड़ते हैं तो वहीं लखनऊ में ₹1090 का भुगतान करना पड़ता है। सरकारी तेल कंपनियों ने 6 जुलाई 2022 के बाद से ही एलपीजी सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।

जबकि इस अवधि में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आ चुकी है। कच्चे तेल के दाम इस अवधि में 30 फीसदी तक घट चूके हैं। 2022 में सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दामों में ₹150 के करीब प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। बीते साल अक्टूबर 2021 में जब कच्चे तेल की कीमत $85 प्रति बैरल के करीब हुआ करती थी, तब घरेलू रसोई गैस ₹899 में मिल रहा था। मौजूदा समय में एक कच्चा तेल $83 प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है तो इंडियन बास्केट प्राइस $70 प्रति बैरल के करीब है।

यही वजह है कि सरकारी तेल कंपनियों के पास घरेलू रसोई गैस के दामों में कटौती करने की पूरी वजह है। वैसे भी महंगे रसोई गैस को लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष चौतरफा हमला बोल रहा है। भारत जोड़ों यात्रा पर निकले राहुल गाँधी लगातार महंगे रसोई गैस को लेकर सवाल उठा रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि कैसे 2014 में घरेलू रसोई गैस ₹414 प्रति सिलेंडर में मिल रहा था?

दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 1 अप्रैल 2023 में ₹500 में सिलिंडर देने का वादा किया है, जबकि मौजूदा कीमत जयपुर में ₹1056 प्रति सिलिंडर है। यानी आधे दाम में लोगों को एलपीजी सिलिंडर राज्य सरकार मुहैया कराएगी। राजस्थान सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया है। यही वजह है कि नए साल में घरेलू रसोई गैस के दामों में कटौती की उम्मीद की जा रही है।

यहाँ भी पढ़े: Reliance Lmt. का शेयर 2600 के पार, मुकेश अंबानी ने 2850 करोड़ में खरीदा Metro India का कारोबार, किन किन को होगा फायदा जाने इस रिपोर्ट में

Related Articles

Back to top button