LPG Price Down: सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर ! देखिये ये कटौती कहा-कहा हुई है ? और किस प्रकार के सिलेंडर में हुई है ?

hindi-newsबीते दिन नैचरल गैस की कीमतों में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बावजूद आज यानी 1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। हालांकि ये कटौती घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में नहीं बल्कि कमर्शल एलपीजी सिलेंडर के रेट में हुई। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलिंडर आज से राजधानी दिल्ली में ₹25.50 सस्ता हो गया। वहीं कोलकाता में ₹36.50।मुंबई में ₹32.50 और चेन्नई में ₹35.50 कमर्शल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। वही इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹1859.50 हो गई। वहीं कोलकाता में ये दाम 1900 पचानवे रुपये 50 पैसे है। वही बात करे मुंबई की तो मुंबई में कटौती के बाद कीमतें ₹1811.50 हो गई।

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय होती है। कमर्शल एलपीजी सिलिंडर का इस्तेमाल अधिकतर होटलों और रेस्टोरेंट में होता है। ऐसे में इस कटौती के बाद खाने के दाम भी कम हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ नैचरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो गयी, जो 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगे। वहीं पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनालिसिस सेल्स के आदेश अनुसार मौजूदा समय में एक यूनिट नैचरल गैस की कीमत 6. 1 डॉलरजो रूपये में लगभग ₹500 प्रति यूनिट है, जो बढ़कर 8.57 डॉलर यानी करीब ₹700 प्रति यूनिट हो गई। जैसे क्रूड ऑइल की यूनिट प्रति बैरल में मापी जाती है, उसी तरह नैचरल गैस की यूनिट प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट होती है।

यहाँ भी पढ़े: T20 World Cup: ये 4 टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी सेमीफाइनल ? ये दो टीम खेलेगी फाइनल ? ये टीम बनेगा विजेता ? जाने कौन-कौन से है वो टीम !

Related Articles

Back to top button