रणजी ट्रॉफी में Manish Pandey ने मचाया तहलका, ठोके 11 छक्के और 14 चौके, पूरा किया 700 रन
मनीष ने गोवा के खिलाफ़ खेलते हुए 208 रन बनाए जबकि 186 गेंद पर 14 चौके और 11 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111 के ऊपर रहा।मनीष पांडे अपने जोड़ीदार यानी दिल्ली कैपिटल के ओपनर डेविड वार्नर के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। जिसतरह डेविड वार्नर ने अपने सौवें टेस्ट मैच में 8000 रन का आंकड़ा पार किया था उसी तरह मनीष ने अपने सौवें फर्स्ट क्लास मैच में 7000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया।मनीष पांडे कर्नाटक के लिए 2008 से खेल रहे हैं।लेकिन टीम इंडिया में अंदर बाहर का सिलसिला उनके साथ चलता रहा।इस बार आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें सहारा दिया।
ऑक्शन से पहले एलएसजी ने ₹4,60,00,000 की राशि में मनीष पांडे को रिलीज किया था। ऑक्शन में दिल्ली ने 2,40,00,000 में मनीष पांडे को अपने साथ जोड़ लिया।मनीष पांडे मिडल ऑर्डर में दिल्ली के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं।मनीष पांडे इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, इंडिया, के के आर ,एस आर एच और एलएसजी से आईपीएल खेल चूके हैं।दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में वार्नर और भारत में पांडे की फॉर्म वापस आ चुकी है।अब देखना होगा कि मनीष पांडे आइपीएल में ऐसा ही खेलते हैं या फिर कुछ उलटफेर देखने को मिलता है।