दुर्ग: मंत्री और विधायक का मुखौटा लगाकर सड़क पर धान रोपाई

दुर्ग

दुर्ग: जिला में सड़कों की बत्तर हालत को लेकर बीजेपी पार्षद सड़क पर उतर आए हैं। (दुर्ग) रियाली नगर निगम के अफसरों को दुर्दशा दिखाने के लिए पार्षदों ने अनोखा प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का मुखौटा लगाकर पार्षदों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी। आरोप लगाया कि जीस वार्ड में भाजपा के पार्षद ने वहाँ कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। दरअसल, सारा मामला वार्ड नंबर 17 के शिवपारा इस स्टेशन मरोदा का है। आरोप है कि यहाँ वार्ड के अंदर सड़कों की जगह की जगह कीचड़ है।

सड़क बनाने या डस्ट डलवाने

लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। लोग घुटने तक कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर हैं। इसे लेकर कई बार निगम प्रशासन से सड़क बनाने या डस्ट डलवाने की बात कही गई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वैसे आपको बता दें यह प्रदर्शन कोई नया नहीं है जब जब कांग्रेस सत्ता पे रहती है, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद इस प्रकार से प्रदर्शन करते हैं और जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहती है, कांग्रेस की पार्षद ऐसे ही दिखाते है।

यह भी पढ़ें: कवर्धा: इस साल हाथियों ने प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों से लगे गांव में इस कदर उत्पात मचाया

Related Articles

Back to top button