3 मंजिला गोदाम में लगी भीषण आग ! आस-पास के लोगो में फैली दहसत : एक घंटे बाद पाया आग में काबू, देखे रिपोर्ट

bilaspur-newsबिलासपुर में सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर बगल में रहने वाले लोग दहशत में मकान छोड़कर छत पे चढ़ गए। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और दमकल की मदद से आग को काबू करने का प्रयास करते रहे। करीब 1 घंटे की विस्तार तीन दमकल की मदद से आग को काबू किया गया या मिरर और आइल कूलेंट गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में रहने वाले अभिषेक छाबड़ा व्यवसायी हैं।

उनकी ज़रा भाटा मंदिर चौक में स्थित सुभाष कॉम्प्लेक्स में हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है, इसके साथ ही उनका कांच के सामानों का भी व्यवसाय है। कॉम्प्लेक्स के ऊपरी मंजिल में उनका गोदाम है जहाँ कांच के सामानों के साथ ही आयल कूलेंट रखा गया था। सोमवार की रात करीब 9:00 बजे दुकान और गोदाम बंद करने के बाद सभी अपने घर चले गए। तभी रात करीब 10:30 बजे गोदाम से आग की लपटों के साथ धुएं का गुब्बार उड़ते दिखा।इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button