3 मंजिला गोदाम में लगी भीषण आग ! आस-पास के लोगो में फैली दहसत : एक घंटे बाद पाया आग में काबू, देखे रिपोर्ट
उनकी ज़रा भाटा मंदिर चौक में स्थित सुभाष कॉम्प्लेक्स में हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है, इसके साथ ही उनका कांच के सामानों का भी व्यवसाय है। कॉम्प्लेक्स के ऊपरी मंजिल में उनका गोदाम है जहाँ कांच के सामानों के साथ ही आयल कूलेंट रखा गया था। सोमवार की रात करीब 9:00 बजे दुकान और गोदाम बंद करने के बाद सभी अपने घर चले गए। तभी रात करीब 10:30 बजे गोदाम से आग की लपटों के साथ धुएं का गुब्बार उड़ते दिखा।इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।