राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो ने दीपावली के मौके पर किया गरीब बच्चो को मिठाई और फटाखों का वितरण: हर तरफ हो इस कार्य की रही प्रसंशा

sarguja newsजशपुर जिला के पत्थलगांव में राजीव गाँधी युवा मितान क्लब के सदस्यों ने कल दीपावली के अवसर पर गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को फटाके और मिठाई वितरण किए। राजीव गाँधी युवा क्लब के सदस्यों ने कहा कोई भी मासूम बच्चे दीपावली की खुशियों से वंचित ना रह जाए इसलिए उनकी टीम ने मिलकर उस सभी बच्चों को मिठाई और पटाखे वितरण किए जिनके पास इन्हें खरीदने के लिए पैसे नहीं थे।

राजीव गाँधी, युवा मितान क्लब के समन्वयक मोहनी साहू, बुधवारी सोनी और उनकी टीम की सराहनीय कार्य से समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचा है। हजारों-हजारों रुपये खर्च कर पटाखा फोड़ने वाले लोग इसी तरह थोड़ी-थोड़ी अपनी ओर सहयोग कर गरीब परिवार को भी मदद कर दें तो उनके बच्चों को भी दीपावली पर मायूस होना नहीं पड़ेगा। गरीब बस्ती के लोगो ने राजीव गाँधी युवा क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया और उनकी इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button