नवा रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को। इस दौरान भाजपा के वरीष्ठ नेताओं ने शाह का एअरपोर्ट पर स्वागत किया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में एनआईए की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि यह भव्य भवन एनआईए की बढ़ती साख और बढ़ते हुए दबदबे का प्रतीक है। एनआईए की स्थापना को ज्यादा समय नहीं हुआ है। एनआईए ने अल्पकाल में ही पूरे विश्व में उत्तम कार्य की मान्यता प्राप्त की है।