बाइक चलाकर पहुंचे मंत्री कवासी लखमा : बस्तर के घनघोर जंगलों के बीच मंत्री कवासी लखमा बाइक चलाकर लोगों से मिलने पहुंचे , देखे रिपोर्ट

CHHATTISGARTH-NEWSछत्तीसगढ़ राज्य बस्तर के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेगडगट्टा पहुँचकर पिछले कई सालों से उपस्थित ग्रामीणों को एक नई उम्मीद दिखाई है। आजादी के बाद यह पहली बार है जब कोई मंत्री कोटा के अति संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेगडगट्टा में पहुंचा है। कवासी लखमा कोंटा विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। लेकिन इस इलाके में पहली बार पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने रेगडगट्टा पहुँचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। दरअसल पिछले तीन सालों से ग्राम पंचायत रेगडगट्टा में अज्ञात बिमारी से करीब 60 से ज्यादा ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।

यह मामला काफी देरी से जिला प्रशासन के संज्ञान में आया। इसके बाद स्थानीय विधायक और अब कारी मंत्री कवासी लखमा की दखल के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आयी। यहाँ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जांच में पता चला कि रेगडगट्टा गांव की 24 बोरिंग में से चार बोरिंग का पानी खराब है। जिसके बाद इन चार बोरिंग को बंद करा दिया गया। इधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को मंत्री कवासी लखमा खुद गांव पहुंचे। उनके साथ कलेक्टर हरीश, एसएसपी सुनील शर्मा मौजूद रहे।रेगडगट्टा बेहद संवेदनशील इलाकों में से आता है। लेकिन यहाँ लगातार हो रही मौतों को लेकर विपक्ष लंबे समय से सरकार के ऊपर हमलावर था।

ऐसे में उनका विधायक और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने यहाँ आने की सोची गांव वालों ने बाइक से आते हुए जब आबकारी मंत्री कवासी लखमा को देखा तो वे हैरान रह गए। क्योंकि आजादी के 75 साल हो चूके हैं, लेकिन अब तक उनकी सुध लेने के लिए कोई मंत्री यहाँ नहीं पहुंचा। यहाँ आकर कवासी लखमा ने गांव वालों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। मंत्री कवासी लखमा इस दौरान गांव वालों की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन को निर्देश देते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। इस पर मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है।

यहाँ भी पढ़े: चलती ट्रेन से गिरा युवक : बिलासपुर में युवक गेट के पास बैठा था, तभी उसे झपकी लग गयी और वह ट्रेन से नीचे गिर गया देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button