चमत्कार या अंधविश्वास, देखें रिपोर्ट: बिलासपुर जिला में एक हैंडपंप से लगातार ऑटोमेटिक निकल रहा है पानी, जिसे ग्रामीण मान रहे चमत्कार
को चमत्कार मान रहे हैं। कुछ लोग इस बोरिंग से श्रद्धा व पानी भी पी रहे हैं तो कुछ लोग कौतुहल वश इस हैंडपंप को देखने के लिए आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया पहले ऐसा नहीं था पर कुछ दिनों से इस हैंडपंप से खुद ब खुद पानी निकलना शुरू हुआ है। हालांकि बरसात के दिनों में जल स्तर बढ़ने से भी ऐसे हो सकते हैं पर कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। चित्र में देख ही रहे हैं। बोरिंग का हैंडल नीचे की ओर है, उसे कोई चल नहीं रहा है, फिर भी पानी खुद ब खुद निकल रहा है।