चमत्कार या अंधविश्वास, देखें रिपोर्ट: बिलासपुर जिला में एक हैंडपंप से लगातार ऑटोमेटिक निकल रहा है पानी, जिसे ग्रामीण मान रहे चमत्कार

बिलासपुरबिलासपुर जिला में एक हैंडपंप से लगातार चौबीसों घंटा बिना मशीन बिना लाइट ऑटोमेटिक पानी निकल रही है, जिसे ग्रामीण चमत्कार मान रहे हैं। दरअसल बिलासपुर जिला के मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी गोंडा डी मोड़ के पास एक बोरिंग लगा हुआ है। पर आश्चर्य की बात यह है इस बोरिंग को बिना हैंडल चलाये ही स्वतः ही अनुवारा चौबीसों घंटे पानी कर रही है। इस हैंड पंप के समीप ही बजरंगबली का मंदिर बना हुआ है जिस कारण से लोग बोरिंग से स्वतः पानी निकलने।

को चमत्कार मान रहे हैं। कुछ लोग इस बोरिंग से श्रद्धा व पानी भी पी रहे हैं तो कुछ लोग कौतुहल वश इस हैंडपंप को देखने के लिए आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया पहले ऐसा नहीं था पर कुछ दिनों से इस हैंडपंप से खुद ब खुद पानी निकलना शुरू हुआ है। हालांकि बरसात के दिनों में जल स्तर बढ़ने से भी ऐसे हो सकते हैं पर कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। चित्र में देख ही रहे हैं। बोरिंग का हैंडल नीचे की ओर है, उसे कोई चल नहीं रहा है, फिर भी पानी खुद ब खुद निकल रहा है।

यहाँ भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी चार पहिया वाहन, 21 लोग थे सवार: राजनांदगांव जिला के छुईखदान विकास खंड क्षेत्र में वाहन पलटने से दो लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button