Mother Dairy Milk Price : 65 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचे दूध के दाम, नए साल से पहले महंगाई का झटका
मदर डेरी के दूध के दाम एनसीआर यानी की दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में बढ़ चूके हैं और आज 27 दिसंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी है। लिहाजा आज जब आपके घर आप दूध लेने मदर डेरी पर जाएंगे तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा। चलिए अब आपको बता देते हैं कि कितना महंगा हो गया है मदर डेरी का दूध। मदर डेरी के दूध की कीमत ₹51 प्रति लीटर से बढ़कर ₹53 प्रति लीटर हो चुकी है। मदर डेरी डबल टोंड दूध की कीमत ₹45 प्रति लीटर से बढ़कर ₹47 प्रति लीटर हो चुकी है।
जबकि मदर डेरी का फुल क्रीम दूध अब ₹64 प्रति लीटर से ₹2 बढ़कर ₹66 प्रति लीटर का हो गया है। इन सबसे अलग गाय के दूध में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यानी कि गाय का दूध अभी भी आपको पिछले दाम में ही मिलेगा। मदर डेरी के दूध के दाम बढ़ने के पीछे कंपनी ने कच्चे दूध के भाव में इजाफा होने की वजह बताई। कंपनी का कहना है कि दूध उत्पादक किसानों से कच्चे दूध की खरीद अब 24 फीसदी तक महंगी हो गई है, जिसके कारण कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।