मां चराती रही बकरी तालाब में डूब गया 5 साल का बच्चा :सूरजपुर जिला में एक लड़का खेलते -खेलते तालाब में डूब गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई
लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को तालाब की गहराई में पाया। बाहर निकालकर बच्चे को होश में लाने की कोशिश करते रहे किंतु बच्चों ने दम तोड़ दिया था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। बताया जा रहा है राजमणि राजवाड़े बेहद गरीब परिवार से हैं और उसके बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में बच्चे का तालाब में डूबने से मौत परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटी है। राजमणि का कहना है कुछ समय के लिए उसका ध्यान बच्चे की ओर से हटा था और यह दुर्घटना हो गयी।