Mp News: लड़की के साथ मारपीट करने वाले युवक के घर में सरकार ने चलवाया बुलडोजर, CM ने दबंगो को दी चेतावनी

mp-newsबीते दिन मध्यप्रदेश (Mp)की घटना ने सभी के रोंगटे खड़े कर के है। रीवा के क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। युवक ने युवती को जमकर थप्पड़ मारे थे। युवती के चेहरे पर भी ताबड़तोड़ लात से हमले किए थे, जिसके बाद युवती की हालत बेहद ही नाजुक हो गई थी। वो बेहोश हो गई थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर फैला और सरकार को तुरंत इस मामले में ऐक्शन लेना पड़ गया।आरोपी पंकज त्रिपाठी की गिरफ्तारी के बाद घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।

खुद सीएम कार्यालय की ओर से घर ढहाने का वीडियो शेयर कर कड़ी चेतावनी दी गई। इस ट्वीट में सीएम शिवराज की ओर से लिखा गया कि जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया। ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया।मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जाएगा बता दें कि इस हरकत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत नाजुक है तो वहीं आरोपी पंकज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से पकड़ा गया है। पुलिस इस से अभी पूछ्ताछ में जुटी हुई है।

यहाँ भी पढ़े: Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा ले अपना जरुरी काम

Back to top button